सीरत कमेटी के अध्यक्ष श्री तेज खां द्वारा दी गई प्रोग्राम व जुलूस की जानकारी।
रिपोर्ट ज़की सिद्दीकी/J9 भारत समाचार
बहराइच J9BSN। स्थानीय सीरत कमेटी बहराइच के द्वारा हजरत मोहम्मद (सलo) के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विगत 65 वर्षों की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन किया गया है सीरत कमेटी के अध्यक्ष तेज खां ने बताया इस प्रोग्रामो में जुलूसे मोहम्मदी फ्री मेडिकल कैंप उलमा ए इकराम की तकरीर इनामात की तकसीम वे सभी प्रोग्राम इस प्रकार है रहेगा। दिनांक 16.09.24 को जुलूसे ए मोहम्मदी प्रारंभ सुबह 8:00 बजे मुस्लिम मुसाफिरखाना से होगा और समापन घंटाघर पर रात 8:00 बजे होगा, दिनांक 18.09.24 को उलमा ए इकराम की तकरीर, अंजुमन के कलम एवं इनामात की तक़रीर, शाही घंटाघर पार्क में साय 7:00 से रात्रि 9:00 बजे तक होगी, तकरीर ए उलमा रात्रि 9:00 बजे से 12:00 तक होगी, अंजुमन के कलाम एवं इनामात की तकसीम, व दिनांक 19.09.24 को फ्री मेडिकल कैंप, शाही घंटाघर पार्क में दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 तक होगी। यह जानकारी अध्यक्ष सीरत कमेटी सदर बहराइच श्री तेजे खां, एडवोकेट और उनके पुत्र श्री तारिक़ खान साहब (नेता जी) द्वारा दी गई।