भेड़िये ने एक बच्चे को और बनाया अपना शिकार।

भेड़िये ने एक बच्चे को और बनाया अपना शिकार।

ज़की सिद्दीकी/आफ़ताब आलम, J9 भारत समाचार

बहराइच। रविवार की रात करीब 3 बजे भेड़िये ने एक बच्चे को अपना शिकार बनाया। इस घटनाओं से गांव में आक्रोश व्याप्त है। हरदी थाना क्षेत्र में खूनी भेड़िया ने रविवार की रात फिर खूनी खेल खेला। ग्राम पंचायत पिपरी मोहन के में मां के साथ छत पर में सो रहे बच्चे को भेड़िये ने अपना निवाला बनाने की कोशिश की। भेड़िये ने इमरान पर रात में लगभग 3 बजे हमला किया। बेटा अपनी मां के साथ लेटा था। इमरान को दबोच कर नीचे की ओर भागा। लेकिन उसकी माँ ने तुरंत भेड़िये के साथ मुकाबला किया, हाथ से अपने बच्चे को छीनने मे कामयाब हो गई। तभी भेड़िया बच्चे को छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पहुंची वन टीम ने ड्रोन कैमरे से तलाश शुरू की। बच्चा घायल हो गया उसे सी एच सी महसी ले जाया गया, हालत गंभीर देखते हुए उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, वहा उसका इलाज़ चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post