दरगाह ग़ाज़ी पर मेला बसन्त आज।

दरगाह ग़ाज़ी पर मेला बसन्त आज।


रिपोर्ट, बच्चे भारती/ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार

बहराइच। उत्तरप्रदेश के जनपद बहराइच में स्थित प्रसिद्ध सूफी बुजुर्ग हजऱत सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी (रह0) की दरगाह पर सदियों से चली आ रही परम्परानुसार मेला बसन्त के अवसर पर आज 14 फरवरी बुधवार को बाद नमाज़ जोहर दिन के लगभग 01 बजे  प्रबन्ध समिति,खुद्दाम और अक़ीदतमन्दों की ओर से पेश होंगी हरी भरी फल फूल सब्जी और मेवेजात की डालियां। देश की उन्नति,स्मृद्धि, शान्ति, खुशहाली, एकता, भाईचारा के लिये होगी विशेष दुआ। श्रद्धा, प्रेम, एकता की प्रतीक दरगाह ग़ाज़ी पर होने वाले विशेष कार्यक्रम  दुआ में आप भी सम्मलित होकर भागीदार बने। एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध मेला जेठ के अवसर पर आने वाली प्रतीकात्मक बारात की डेट की अध्यक्ष प्रबन्ध समिति द्ववारा की जायगी घोषणा।

Post a Comment

Previous Post Next Post