मदरसा सुल्तानुल उलूम के रास्ते से कूड़ा हटवाए जाने के सम्बंध में नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ज्ञापन।

मदरसा सुल्तानुल उलूम के रास्ते से कूड़ा हटवाए जाने के सम्बंध में नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।

कार्यवाही न होने पर चांदपुरा चौराहे से कांशी राम आवास जाने वाली रोड को किया जाएगा जाम।

रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार

बहराइच। बहराइच किसान बाज़ार के पीछे मदरसा सुल्तानुल उलूम मीरपुर कस्बा के रास्ते में नगरपालिका की ओर से कूड़ा डाला जा रहा है और रास्ते की पूरी सड़क पर कूड़ा ही कूड़ा पड़ा हुआ है जिससे मदरसा सुल्तानुल उलूम के क्षात्रों व क्षात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, कूड़े में आग भी लगा दी गई है जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसी संदर्भ में मदरसा सुल्तानुल उलूम मीरपुर कस्बा के संस्थापक एवं प्रबंधक मौलाना सिराज मदनी ने ईओ नगर पालिका को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को कूड़ा स्थल पर देना था और ज्ञापन देने की जानकारी प्रशासन को एक दिन पूर्व दी जा चुकी थी लेकिन नगर मजिस्ट्रेट किसी कारण नहीं आ सकीं उन्होंने नायब तहसीलदार को भेजा और उन्होंने ने ज्ञापन लेने के बाद ज्ञापन को नगर मजिस्ट्रेट तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ज्ञात हो कि 30 जनवरी 2024 को इसी सम्बन्ध में ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा जा चुका है लेकिन नगरपालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है ज्ञापन में 4 सूत्रीय मांग की गई है।

(1) मदरसा सुल्तानुल उलूम के रास्ते से फौरन कूड़ा हटवा कर साफ़ सफाई करवाई जाए,(2) कूड़े में लगी आग को फ़ौरन बुझवाया जाए,(3) रास्ते की साफ़ सफाई हेतु स्थायी सफाई कर्मचारी नियुक्त किया जाए, (4)स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने वाले दोषी कर्मचारियों को बेनकाब कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि अगर इस बार प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो किसी भी दिन चांद पुरा चौराहे से कांशी राम आवास के रास्ते को जाम कर दिया जाएगा और बहराइच की जनता को जो भी असुविधा होगी उसके जिम्मेदार बहराइच प्रशासन होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post