जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/इसराइल खान/J9 भारत समाचार

तिलक समारोह में खाई टिक्की, 60 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती यूपी के बहराइच जिले में फूड प्वाइजनिंग से 60 लोग बीमार हो गए हैं।

बहराइच: तिलक समारोह में खाई टिक्की, 60 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती।

यूपी के बहराइच जिले में फूड प्वाइजनिंग से 60 लोग बीमार हो गए हैं। 32 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रही है। थाना राम गांव के भौकाहा की रहने वाली पूनम ने बताया कि तिलक का कार्यक्रम हमारे गांव में चल रहा था, जिसमें लगभग 400 लोग आए हुए थे। उसमें टिक्की और चाऊमीन का स्टाल भी लगा हुआ था। उस स्टाल पर जितने लोगों ने भी कुछ भी खाया सब बीमार हो गए। बीमारी की चपेट में ज़्यादातर बच्चे आए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लगता किसी ने कुछ मिला दिया था, तभी ऐसा हुआ। इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने बताया कि खाद्य सुरक्षा की टीम लगा दी गई है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।वहीं, जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग लग रही है, लेकिन गहन जांच की जा रही है। सभी पर निगरानी रखी जा रही है और मेडीकल कॉलेज और इमरजेंसी की टीम को निर्देशित कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जितने लोग टिक्की खाए सभी बीमार पड़ गए। गांव में पूरा कोहराम मच गया। 60 लोग से ज्यादा बीमार हुए, जिनमे से कुछ का इलाज गांव में हो गया, जबकि 32 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।




क्या कहा,,,

थाना रामगांव अन्तर्गत ग्राम भौखहा में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में फास्ट फूड के सेवन के कारण बीमार हुए लगभग 22 बच्चो व 04 वयस्क लोगों का हाल जानने चिकित्सालय पहुंची डीएम व एसपी ने चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने के दिए निर्देश।

Post a Comment

Previous Post Next Post