ज़िले बढ़ रहे अपराध को लेकर शनिवार को डीआईजी ने किया निरीक्षण।

ज़िले बढ़ रहे अपराध को लेकर शनिवार को डीआईजी ने किया निरीक्षण।

रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/J9 भारत समाचार।




बहराइच। जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर शनिवार को डीआईजी ने निरीक्षण किया।जिला अस्पताल में भर्ती घायल सराफा व्यवसाई और बुबकापुर निवासी युवती से वार्ता कर लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली नानपारा अंतर्गत शिवाला बाग निवासी अमित कुमार सोनी पुत्र कृपा शंकर सोनी आभूषण व्यवसाई हैं। वह आभूषण की दुकान का संचालन बुधवा गांव में करते हैं। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात 8:00 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से वापस अपने घर आ रहे थे। अमित के पास पूरे दिन के बिक्री का 50 हजार रूपये नकदी, सोने और चांदी का जेवरात था। बाइक सवार सर्राफा दुकानदार नई बस्ती नहर पुलिया के पास पहुंचा। तभी अज्ञात बाइक सवार तीन लोग आ गए। सभी ने अमित की बाइक रूकवाई, इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। बदमाश अमित के पास मौजूद बिक्री का ₹50000 नगदी और सोने चांदी का जेवरात लूट कर फरार हो गए। घायल व्यापारी वहीं मौके पर ही पड़ा रहा। कुछ देर बाद मौके से निकल रहे लोगों ने युवक को सड़क पर पड़ा देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय और पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायल अमित को सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लूट की वारदात हुई है। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी होने पर देर रात को एसपी और एएसपी ग्रामीण ने निरीक्षण किया। वहीं शनिवार को डीआईजी एपी सिंह जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घायल सराफा व्यवसाई और फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुबकापुर में मारपीट में घायल युवती का हाल जाना। डीआईजी बढ़ रहे अपराध को लेकर काफी नाराज दिखे। उन्होंने लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी वृंदा शुक्ला, एसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी राजीव समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post