कतर्निया घाट वन जीव प्रभाग में लग रहे फेसिंग एंगल की चोरी में 05 अभि0 गिरफ्तार तथा चोरी किये गये एंगल बरामद।

कतर्निया घाट वन जीव प्रभाग में लग रहे फेसिंग एंगल की चोरी में 05 अभि0 गिरफ्तार तथा चोरी किये गये एंगल बरामद।

रिपोर्ट, इसराइल खान/जकी सिद्दीकी, J9भारत समाचार 

बहराइच। पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में दिये गये आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण जनपद बहराइच श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में गठित टीम व थानाध्यक्ष सुजौली के नेतृत्व में आज दिनांक 10.02.2024 को थाना स्थानीय के मु0अ0स0 20/24 धारा 380,411 भादवि में अभि0 1.अवधराम पुत्र धनपत आदि 05 नफर को कतर्निया में चल रहे फेसिंग एंगल की चोरी में वांछित अभियुक्तगणों को मय एंगल (लोहे की) के गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। 1.अवधराम पुत्र धनपत निवासी भट्ठा दा0 कारीकोट थाना सुजौली जनपद बहराइच, 2.सोनू पुत्र जहूर अली नि0 उधरहना थाना को0सदर जनपद खीरी लखीमपुर, 3.सफीक पुत्र इब्राहीम नि0 मीरपुर थाना को0 सदर जनपद लखीमपुर खीरी, 4.राज कुमार पुत्र बुद्ध राम नि0 आजमगढपुरवा दा0 कारीकोट थाना सुजौली जनपद बहराइच, 5.बबलू पुत्र सदा नन्द निवासी कैलाशपुरी दा0 चहलवा थाना सुजौली जनपद बहराइच 1.उपनिरीक्षक श्री सुरेन्द्र प्रताप बौद्ध 2.उपनिरीक्षक श्री अरबिन्द कुमार यादव 3.मुख्य आरक्षी अमित गुप्ता 4.मुख्य आरक्षी जगदीश कुमार 5.आरक्षी विपिन कुमार 6.आरक्षी मनीष यादव आदि।

Post a Comment

Previous Post Next Post