पूर्व सांसद के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवार से संवेदना प्रकट करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग।
सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने यासर शाह को ढारस बंधाया।
रिपोर्ट, बच्चे भारती/ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार
बहराइच लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद रुबाब सईदा के आकस्मिक निधन पर शोकाकुल परिवार से संवेदना प्रकट करने के लिये काजीपुरा स्थित उनके आवास पर दिन भर राजनैतिक दलों के नेताओं और क्षेत्र वासियों के आने का सिलसिला जारी रहा सपा,भाजपा कांग्रेस समेत जनपद के सूदूरवर्ती वर्ती क्षेत्रों से आने वाले नेताओं व समर्थकों के अलावा गुरुवार को सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने उनके पुत्र पूर्व काबीना मन्त्री यासर शाह और बहू मटेरा विधायक मारिया शाह से भेंट कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुवे पूर्व सांसद के साथ हुई मुलाकातों और उनके साथ बिताए पलों को याद कर उनकी पलकें भीग गई और कहा कि हमने एक शिक्षित, व्यवहार कुशल ,बातों की धनी ईमानदार नेता को खो दिया। जूही सिंह ने यासर शाह को ढारस बंधाते हुवे कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे यही ऊपर वाले से प्रार्थना है।
इससे पूर्व सांसद के आवास पर सपा के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मन्त्री रहे अरविन्द सिंह गोप,गोण्डा से सूरज सिंह, बलरामपुर से धीरू सिंह, भाजपा नेता अजीत प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख हुजूरपुर,राजा पयागपुर, भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह गोलू ,सपा के पूर्व सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव, सपा नेता राकेश टेकड़ीवाल समेत सैकड़ों लोगों ने पूर्व मन्त्री यासर शाह और उनके परिवारिक सदस्य सपा नेता अब्दुल मन्नान से भेंट कर अपनी हमदर्दी का इज़हार किया ।
भाजपा सदर विधायक पूर्व मन्त्री अनुपमा जायसवाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि बहराइच की पूर्व सांसद जो इण्टर मीडियट तक मेरी शिक्षिका रहीं श्रीमती रुबाब सईदा जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ मैं परम पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करती हूं।
इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन बहराइच के सदस्यों की ओर से पूर्व सांसद के निधन पर अध्यक्ष डा0 रीना केडिया की अध्यक्षता में केडिया हॉस्पिटल पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सदस्यों ने कहा कि पूर्व सांसद रुबाब सईदा जी का निधन अत्यंत दुखद है उनकी सेवाएं समाज के लिये सदैव याद की जांयगी उनकी महानता और योगदान हमें सदैव प्रेरित करेगा। एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि देते हुवे कहा कि हम उनके परिवार के साथ इस कठिन समय मे हैं और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं शोक सभा मे डा0 एन सी बावा डा0 बृजेश शुक्ला, डा0 सगुणना वर्मा समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे।