बीएसएनल की खराब सेवा से नाराज ग्रामीणों ने अन्य निजी कंपनी के टॉवर की मांग की।

जनजाति समुदाय ने नेटवर्क टॉवर की मांग को लेकर एसडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट व जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कहा नेटवर्क नही तो वोट नही।

बीएसएनल की खराब सेवा से नाराज ग्रामीणों ने अन्य निजी कंपनी के टॉवर की मांग की।

जनपद बहराइच के सीमावर्ती व जंगल क्षेत्र में स्थित जनजाति बाहुल्य न्याय पंचायत आम्बा में नेटवर्क की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मोबाइल नेटवर्क की मांग को लेकर इस बार आगामी चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि नेटवर्क नही तो वोट नही। 


रिपोर्ट,  बच्चे भारती/ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार

बहराइच। तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के न्याय पंचायत आम्बा में चार ग्राम पंचायत आम्बा, विशुनापुर, फ़क़ीरपुरी और बर्दिया शामिल है। इन गांवों की आबादी लगभग 15 हजार से अधिक है। न्याय पंचायत क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क का मात्र एक टॉवर बीएसएनएल का स्थित है जो बर्दिया गांव में लगा हुआ है लेकिन टॉवर आएदिन खराब रहता है। नेटवर्क न होने की वजह से लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य व तमाम सरकारी डिजिटल सेवाओं के साथ ही अपनो से जुड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। थारू जनजाति समाजोत्थान समिति उत्तर प्रदेश व थारू जन जागरूकता समिति बहराइच ने ग्रामीणों की समस्या को लेकर गांव में अन्य किसी निजी कंपनी का टॉवर लगाने की मांग की है। थारू जन जागरूकता समिति बहराइच के जिलाध्यक्ष बेचन चौधरी ने बताया कि एक सप्ताह से न्याय पंचायत के चारों ग्राम पंचायत में नेटवर्क टॉवर की मांग को लेकर आगामी चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि नेटवर्क नही तो वोट नही। गुरुवार को समिति के जिलाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान बर्दिया श्यामलाल, ग्राम प्रधान विशुनापुर बंसतलाल, ग्राम प्रधान आम्बा इकरार अंसारी व दर्जनों ग्रामीणों के साथ एसडीएम को लिखा ज्ञापन तहसीलदार अम्बिका चौधरी को सौंपा है। जिसके बाद बहराइच पहुचकर लोगों ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी है। ग्राम प्रधान बसंतलाल ने कहा कि लागू धारा 144 का सम्मान करते हुए उसके मद्देनजर किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन कर नियमों का उल्लंघन नही करेंगे व शांति व्यवस्था को कायम रखते हुए अपनी मांग पर डटे रहेंगे और टॉवर न लगने की स्थिति में वह आगामी चुनाव में मतदान का हिस्सा नही बनेंगे। इस दौरान श्रवण कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, उमेश, राजा चौधरी, तारीक अंसारी, करन सिंह, जमील अहमद, अकबर अली, अनिल चौधरी, प्रमोद, रामकुमार, रशीद, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post