वेट लैण्ड डे पर मैला ताल तट पर बर्ड वाचिंग फेस्टिवल आयोजित।
क्षेत्रीय वनाधिकारी बहराइच मोहम्मद साकिब व अन्य ने।
रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार
बहराइच। विलुप्त हो रही आर्द्र भूमि (वेटलैण्ड) के संरक्षण तथा स्वच्छ पेयजल एवं पेयजल स्रोतों के संवर्द्धन हेतु ‘‘एक जनपद-पारिस्थितिकीय गंतव्य’’ की थीम पर बहराइच वन प्रभाग अन्तर्गत आर्द्रभूमि मैलाताल पर वेटलेण्ड दिवस व वर्ड वाचिंग फेस्टिवल पर गोष्ठी, निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने परिस्थितिकीय तंत्र के लिए आर्द्रभूमियों का संरक्षण अत्यन्त उपयोगी है। आर्द्रभूमि के प्रति मानव की संवेदनहीनता का परिणाम है कि अल्पकालिक वर्षा के उपरान्त बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख तेजवापुर के प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, उप प्रभागीय वनाधिकारी नानपारा अशोक कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी बहराइच मोहम्मद साकिब, कैसरगंज के अभिषेक सिंह, प्रभारी वन सुरक्षा दीपक सिंह, प्रभाग व रेंज स्टाफ तथा जूठन सिंह कुशवाहा इण्टर कालेज हाथीचक के शिक्षक, छात्र तथा आमजन मौजूद रहे।