विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन बीआरके भट्ठे पर हुआ।

विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन बीआरके भट्ठे पर सम्पन्न।

माo अपर जिला जज श्री विराट शिरोमणि उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट, आफताब आलम, सब एडिटर, J9 भारत समाचार

बहराइच। श्रमिको के हित के लिए विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन गोण्डा रोड स्थित बीआरके ईंट भट्ठे पर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच द्वारा आयोजित इस  कार्यक्रम में माननीय अपर जिला जज विराट शिरोमणि उपस्थित रहे। 

माननीय अपर जज ने आस पास के गाँव से आये तमाम श्रमिको को मिलने वाले सहयोग व समर्थन के बारे में जागरूक किया। 

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता मधुरी लता मिश्रा ने श्रमिको को श्रमिक पंजीकरण के फायदे बताये और पंजीकरण कराने के लिए कहा। कार्यक्रम में बीआरके ईंट भट्ठा मालिक व पूर्व प्रमुख चितौरा नूर आलम, राजेश सिसोदिया, श्री राम वाहिनी प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, नगरौर ग्राम प्रधान सलीम अहमद, मसीहाबद ग्राम प्रधान सलमान खान, पूर्व प्रधान खतीब, मुलीम खान और आस पास के गांव के श्रमिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post