घर के बाहर अलाव ताप रही महिला की गोली मारकर हत्या, अज्ञात कातिल की तलाश मे जुटी पुलिस।
J9 भारत समाचार न्यूज़
डेस्क:- जकी सिद्दीकी, बच्चे भारती
कैसरगंज, बहराइच। शनिवार की शाम अपने घर के बाहर अलाव ताप रही एक महिला को अज्ञात बदमाशो ने कनपटी पर सटा कर गोली मार दी।जिससे उसकी मौत हो गई ।घटना के बाद बदमाश पैदल ही भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए तब उन्हे पता चला कि महिला को गोली मारी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम लगभग 7:00 बजे नगर पंचायत कैसरगंज के वार्ड नंबर 10 डिहवा शेर बहादुर सिंह में गुड़िया पत्नी राजू उम्र 30 वर्ष अपने घर के बाहर अलाव ताप रही थी कि अचानक बदमाश पहुंचे। और उसने गुड़िया के दाहिनी कनपटी पर गोली मार दी।
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया घटना की तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मृतका का पति राजू पेशे से ड्राइवर है और बुधवार को किसी काम से लखनऊ गया हुआ था। उसे भी सूचना दे दी गयी है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।उन्होंने तत्काल गुड़िया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गोली कनपटी पर लगी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमे लगाई गई हैं शीघ्र ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

