बहराइच में ऐतिहासिक पहल: पीआरडी जवान रामविलास के सेवानिवृत्त होने पर पहली बार सम्मान सहित भव्य विदाई समारोह।

बहराइच में ऐतिहासिक पहल: पीआरडी जवान रामविलास के सेवानिवृत्त होने पर पहली बार सम्मान सहित भव्य विदाई समारोह।


रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/J9 भारत समाचार न्यूज़

बहराइच। जनपद बहराइच में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के इतिहास में एक नई, सराहनीय और प्रेरणादायक परंपरा की शुरुआत उस समय हुई, जब चितौरा कंपनी के पीआरडी जवान रामविलास के सेवानिवृत्त होने पर जनपद मुख्यालय में पहली बार सम्मान सहित भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पीआरडी विभाग के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, जिसने जवानों के सम्मान और मनोबल को नई दिशा दी। इस गरिमामयी आयोजन का संचालन जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्रीमती प्राची पवार के कुशल, संवेदनशील एवं दूरदर्शी नेतृत्व में किया गया। उनके इस अभिनव प्रयास की अधिकारियों एवं जवानों ने खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से पीआरडी जवानों में आत्मसम्मान की भावना मजबूत होती है और विभागीय एकजुटता को बल मिलता है। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त जवान रामविलास को फूल-मालाओं से सम्मानित कर, शाल ओढ़ाई गई, टॉर्च सहित अन्य उपयोगी उपहार भेंट किए गए। उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों ने उनके दीर्घ सेवाकाल, अनुशासन, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ, सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ब्लॉक अधिकारी देवेश कुमार शुक्ला (विकासखंड चितौरा), विनम शुक्ला (विकासखंड हुज़ूरपुर), ब्लॉक कमांडर जवाहर लाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में पीआरडी जवान मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से पीआरडी जवान हबीब अहमद, मुंशी लाल वर्मा, राम शंकर पाठक, नरेंद्र कुमार, श्यामता प्रसाद, अब्दुल राशिद, त्रिलोकी नाथ, संतोष कुमार, शिखर खरे सहित चितौरा एवं हुज़ूरपुर विकासखंड के अन्य जवानों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान भावनात्मक क्षण भी देखने को मिले, जब सेवानिवृत्त जवान रामविलास ने अपने सेवाकाल की स्मृतियां साझा करते हुए अधिकारियों और साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सेवा के दौरान मिला सम्मान, सहयोग और अपनापन उनके जीवन की अमूल्य पूंजी रहेगा। समारोह सौहार्दपूर्ण, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ। उपस्थित जवानों ने इसे पीआरडी विभाग के लिए मील का पत्थर बताते हुए भविष्य में भी इस तरह के सम्मान समारोह आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post