पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों में किया फेर बदल।

पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों में किया फेर बदल। 

दस निरीक्षक सहित 16 पुलिस कर्मियों को किया इधर से उधर।

तीन उप निरिक्षक भेजे गये लाइन। 

रिपोर्ट, जकी सिद्दीकी/बच्चे भारती/J9भारत समाचार न्यूज़

बहराइच। पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने मंगलवार रात कई एसएचओ, थानाध्यक्षों को इधर से उधर तबादले किए है। कर्तव्य परायणता में शिथिलता बरतने पर तीन दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि तीन निरीक्षकों को थानों का प्रभार सौंपा है। एसपी रामनयन सिंह ने जरवलरोड थाने में तैनात दरोगा मोहम्मद सत्तार अंसारी, पयागपुर थाने की खुटेहना पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार पांडेय, हरदी थाने में तैनात दरोगा सुधीर सिंह को कर्तव्य परायणता में शिथिलता बरतने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। सख्त मिजाज दरगाह एसएचओ राजनाथ सिंह को नानपारा कोतवाल की जिम्मेदारी दी है। नानपारा कोतवाल रामाज्ञा सिंह को दरगाह थाने का एसएचओ बनाया है। हुजूरपुर एसएचओ रहे बृजेन्द्र कुमार मिश्रा अब कैसरगंज एसएचओ की जिम्मेदारी संभालेंगे। रानीपुर एसएचओ ब्रह्म गोंड को फखरपुर एसएचओ की जिम्मेदारी मिली है। फखरपुर एसएचओ मिथिलेश कुमार राय को पयागपुर एसएचओ की जिम्मेदारी दी गई है। विशेश्वरगंज एसएचओ ज्ञान सिंह प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू थाने का प्रभार संभालेंगे। साथ ही एसजेपीयू व सदर मालखाना की भी जिम्मेदारी निभाएंगे। एएचटीयू प्रभारी चंद्रेश कुमार को स्थानीय अभिसूचना ईकाई की जिम्मेदारी मिली है। उनमें सख्त कार्यशैली को चर्चित निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को हुजूरपुर एसएचओ की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि पयागपुर एसएचओ करुणाकर पाण्डेय अब रिसिया एसएचओ का प्रभार संभालेंगे। महिला सहायता प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी को रानीपुर एसएचओ की जिम्मेदारी दी गई है। रामगांव थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय अब विशेश्वरगंज एसएचओ की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि रिसिया थानाध्यक्ष मदन लाल अब रामगांव थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। रूपईडीहा थाने की आईपीसी चौकी प्रभारी गोपाल तिवारी खुटेहना पुलिस चौकी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post