फाउंडर डे पर हरमैन स्कूल परिवार का नेक पहल। कैंप जिला बहराइच के प्रसिद्धनेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रिजवान द्वारा मरीजों को आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरण की गयी।

फाउंडर डे पर हरमैन स्कूल परिवार का नेक पहल।

नि:शुल्क आंख जांच व दवा वितरण कैंप में 450 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ।



कैंप जिला बहराइच के प्रसिद्धनेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रिजवान द्वारा मरीजों को आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरण की गयी।

रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/J9भारत समाचार न्यूज़ 

बहराइच। 02 सितंबर को जनपद बहराइच के मोहल्ला शखैय्यापुरा स्थित हरमैन मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल के फाउंडर इश्तियाक अली सिद्दीकी के जन्मदिवस के अवसर पर नि:शुल्क आंख जांच एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया। 


कैंप में जिला बहराइच के प्रसिद्धनेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रिजवान (नेत्र सर्जन, फेको सर्जन एवं रेटीना स्पेशलिस्ट) व उनकी टीम ने सैकड़ों लोगों की आंखों की जांच की तथा मरीजों को आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराईं। 


पिछले वर्ष 2024 में भी हरमैन परिवार की ओर से ऐसा ही शिविर लगाया गया था, जिसमें 400 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया था। इस वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 450 से ज्यादा लोगों तक पहुंच गई।

स्कूल डायरेक्टर मशकूर इश्तियाक ने बताया—

"आज मेरे पिता जी का जन्मदिन है। हम हर साल इस मौके पर जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास करते हैं। नि:शुल्क आंख जांच शिविर इसी का हिस्सा है।” हरमैन परिवार द्वारा लगातार किए जा रहे इस प्रकार के सामाजिक कार्यों की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post