अचानक सप्लाई शुरू संविदा कर्मी झुलस।

अचानक सप्लाई शुरू संविदा कर्मी झुलस।

ज़की सिद्दीकी/इसराइल खान

J9 भारत समाचार न्यूज,,,


बहराइच। जनपद के राजापुर गांव में बिजली का तार जोड़ते समय अचानक सप्लाई शुरू हो गई। जिससे संविदा कर्मी झुलस गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। रामगांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी रहमान पुत्र नसीम खान बिजली विभाग में संविदा कर्मी है। राजापुर गांव में कई दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर संविदा कर्मी शुक्रवार दोपहर में ट्रांसफार्मर से तार जोड़ने पहुंचा, इसके लिए उसने पहले शटडाउन भी लिया था। ट्रांसफार्मर से मेन लाइन के तार जोड़ते समय अचानक बिजली आपूर्ति शुरू हो गई जिससे संविदा कर्मी झुलस कर जमीन पर गिर गया। उसे आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post