मोहम्मद नफीस
तहसील संवाददाता
J9 भारत समाचार न्यूज़,,,
कोतवाली कैसरगंज क्षेत्र जय सिंगापुर के मजरा महेरी में लकड़ी अपने ही जमीन पर रखने पर आपस में विवाद होने के बाद दोनों के बीच हुआ विवाद।
बहराइच। उत्तर प्रदेश बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली के अंतर्गत महेरी जय सिंगापुर गांव के रामनिवास पुत्र आत्माराम अपने घर के नियु के पास लकड़ी फाड़ रहा था तभी पड़ोसी शोभा पुत्र भल्लर व शोभा की पत्नी व उनकी पुत्री ने पहुंचकर कहने लगाी कि मेरी जमीन पर लकड़ी क्यों फाड़ रहे हो और गाली गलौज देने लगा इन्हीं बातों को लेकर दोनों पक्ष में हाथापाई होने लगी आवाज सुनकर रामनिवास की पत्नी उर्मिला व उसकी मां श्री माता बीचबराओ करने पहुंची और दोनों पक्ष में जमकर लात घूंसे व लाठी व पथराव भी हुए दोनों पक्ष के लोग चोटिल होकर आनन फानन मे कैसरगंज कोतवाली पहुंचकर।
अपना अपना प्रार्थना पत्र कोतवाल राजनाथ सिंह को दिया कोतवाल ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया दोनों पक्ष के मेडिकल कराया गया जिसमें रामनिवास की मां के एक आंख व एक हाथ की उंगली में गंभीर चोट आने से डॉक्टर ने कैसरगंज अस्पताल से उन्हें बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया।