15 वर्ष को मगरमच्छ द्वारा हमला।
रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी,
J9 भारत समाचार न्यूज,,,,
बहराइच। मूर्तियां जंगल के सेमरी घेठाही बीट के पास खैरी गौडी मधवापुर ग्रामीण तालाब मे अनिल कुमार पुत्र विजय निवासी ग्राम खैरी गौडीमधवापुर उम्र लगभग 15 वर्ष को मगरमच्छ द्वारा हमला कर हाथ को काट दिया गया। श्री ऋषभ प्रताप सिंह, मुनीश दरोगा व संबंधित स्टाफ के साथ मौका मुआयना किया ग्रामीणों को तालाब से होकर जंगल जाने व तालाब के आस पास जाने हेतु मना किया।