मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक तेजवापुर के कई गांव का किया भ्रमण।

रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/इसराइल खान।

शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा।

शासन की मंशानुसार शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्धित को दिये निर्देश।

बहराइच। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने विकास खण्ड तेजवापुर के ग्राम तमाचपुर सराय मेहराबाद, मेटुकहा व तारापुर खुर्द का भ्रमण कर वृक्षारोपण, जलजीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, मनरेगा, गोल्डेन कार्ड, मिशन कायाकल्प, बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, ड्रेस, जूता, शिक्षा की गुणवत्ता सहित अन्य शासकीय योजानाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। ग्राम तमाचपुर के भ्रमण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण रोपण अभियान 2023 अन्तर्गत ग्राम्य में 1000 पौधे व्यक्तिगत तथा 1000 पौधों कर सामुदायिक स्थान पर किया जाना था। ग्राम्य में सार्वजनिक भूमि उपलब्ध न होने के कारण सामुदायिक स्थान पर रोपे जाने वाले 1000 पौधे भी किसानों को वितरण किये गये। भ्रमण के दौरान सीडीओ ने किसान मनोहर व सुकई के खेत में जाकर किये गये पौधरोपण का निरीक्षण किया।ग्राम सराय मेहराबाद के निरीक्षण के दौरान ग्राम में मनरेगा योजनान्तर्गत संचालित कार्यो की जानकारी के दौरान बीडीओ द्वारा बताया गया कि वर्षा ऋतु होने के कारण ग्राम पंचायत में मिट्टी पटाई और इण्टरलाकिंग का कार्य कराया जा रहा है। बीडीओ ने यह भी बताया कि ग्राम के विद्यालय में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी 19 पैरामीटर पर कार्य पूर्ण हो चुका है। दिव्यांग शौचालय का निर्माण कराया जाना है इस सम्बंध में सीडीओ द्वारा निर्देश दिये गये कि तत्काल कार्य पूर्ण कर लिया जाय। ग्राम में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के सम्बंध में सीडीओ द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर बीडीओ द्वारा बताया गया कि पेयजल परियोजना के तहत पानी टंकी का निर्माण ग्राम्य तमाचपुर में कराया गया है। जबकि सराय मेहराबाद में 400 से 500 मीटर पाईप लाइन डाला गया है।

जल जीवन मिशन के पानी की गुणवत्ता के लिए हाईड्रोटेिस्टंग टी0पी0आई0 टीम से कराये जाने की जानकारी प्राप्त करने पर ग्राम वासियों ने बताया कि मुझे इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। इस सम्बंध में सीडीओ द्वारा निर्देश दिये गये कि शीघ्र ही मेरे द्वारा ग्राम का पुनः भ्रमण किया जायेगा। हाईड्रोटेिस्टंग टी0पी0आई0 टीम मेरे समक्ष किया जायेगा।भ्रमण के दौरान पंचायत सहायक अनीता देवी ने बताया कि ग्राम में अब तक 201 गोल्डेन कार्ड बनाये गये है। सेन्टर पर इण्टरनेट की समस्या रहती है। इस सम्बंध में ग्राम पंचायत सेक्टरी को निर्देश दिया गया कि इण्टरनेट की समस्या का तत्काल समाधान कराये ताकि शासकीय कार्य बाधित न हो। ग्राम के उच्च प्राथमिक विद्यालय में रसोईयों की अभी वैकल्पिक व्यवस्था है पूर्व से तीन रसोईयां कार्यरत थी। रसोईयां सुनीता व राधिका से वार्ता के दौरान बताया गया कि प्रधान द्वारा अब काम नहीं लिया जा रहा है तथा मार्च के बाद से मानदेय का भुगतान भी नहीं हुआ है। इस सम्बंध मे सीडीओ द्वारा निर्देश दिये गये कि रसोईयों को एक माह तक और रखा जाय। इनका कार्य संतोषजनक पाये जाने पर इन रसोईयों को रख लिया जाय। सीडीओ ने बच्चों से मध्यान्ह भोजन, यूनीफार्म, जूता की जानकारी के दौरान बताया गया कि यूनीफार्म का पैसा अभिभावकों के खाते में ट्रांसर्फर कर दिये गये है। इसी प्रकार मेटुकहा व तारापुर खुर्द के भ्रमण के दौरान विनीता देवी पत्नी धर्मपाल के शौचालय तथा रामदीन, रासउदीत, श्रीराम व सुखराम के प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण कर ग्राम के पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि अपूर्ण प्रधानमंत्री आवासों को तत्काल पूर्ण कराया जाय तथा मानक के अनुसार उसकी रगाई, पोताई व लिखावट भी कराया जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post