बाइक सवार गोठवाल बेलाहरी से कैसरगंज किसी काम से आ रहे थे।

बाइक सवार गोठवाल बेलाहरी से कैसरगंज किसी काम से आ रहे थे।

रिपोर्ट मो0 नफ़ीस

J9 भारत समाचार न्यूज,,,

कैसरगंज, बहराईच।


बहराइच। उत्तर प्रदेश बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली के अंतर्गत महमूद शाह मजार के सामने मोटरसाइकिल सवार व छुट्टा जानवर से रात करीब 9:00 बजे हुआ भयंकर एक्सीडेंट बाइक सवार अब्दुल कादिर पुत्र कमालुद्दीन को हाथ व पैर में चोट आई व साहिबे आलम पुत्र सोहराब अली को हेडइंजरी व पूरे बदन में गंभीर चोट आने की वजह से कैसरगंज अस्पताल के डॉक्टर ने जिला अस्पताल बहराइच रिफर कर दिया गया घायलों के परिजनों को सूचना मिलते ही कैसरगंज अस्पताल पहुंच गए जिला अस्पताल ले जाने के लिए घायल के परिजनों ने 108 पर फोन किया गया और फोन करने के बाद 1 घंटे तक एंबुलेंस कैसरगंज अस्पताल में नहीं पहुंची सीरियस मरीज को देखते हुए परिजनों ने प्राइवेट गाड़ी बुलाकर जिला अस्पताल ले जाया गया क्या यही है कैसरगंज अस्पताल के एंबुलेंस की सेवाएं घायल बाइक सवार ग्राम कोठवाल बेलाहरी थाना फखरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। नगर पंचायत कैसरगंज मैं घूम रहे छुट्टा जानवरों को गौशाला पहुंचाने के लिए नगर पंचायत के पास गाड़ी होते हुए भी जानवरों को गौशाला नहीं पहुंचाया जा रहा है कई बार खबर चलने के बावजूद भी नगर पंचायत अधिकारी व कर्मचारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं  खबर को ठंडे बस्ते में डाल कर बैठ जाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post