मुकदमा,पंजीकृत होने ने बाद भी खलेआम घूम रहा दबँग।
पीड़ित की नही हो रही सुनवाई, कही बड़ी अनहोनी का तो नही कर रही पुलिस इंतज़ार-पीड़ित।
रिपोर्ट, मोo आमिर/जेड ए सिद्दीकी
J9भारत समाचार न्यूज़
बहराइच। जनपद बहराइच मे एक मामला प्रकाश मे है, प्रार्थी अब्बू अफसर खान एडवोकेट पुत्र अब्बू बकर खान निवासी ग्राम गजपतिपुर मानपुरवा थाना को०देहात जनपद बहराइच के मूल निवासी हैं प्रार्थी के घर में घुसकर दिनांक 10.06.2025 को समय करीब 06:07 बजे शाम नफीस, भुत्तू, फारूक मुहीद, मुफीद, सज्जन, ननके आदि लोगों ने प्रार्थी व अन्य के हत्या करने के उद्देश्य से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें प्रार्थी व घर के लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये प्रार्थी और अन्य लोग जिला अस्पताल में भर्ती हो गये थाना को०देहात की पुलिस ने काफी गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया परन्तु अभियुक्तगण खुलेआम घूम रहे हैं और प्रार्थी व अन्य का रास्ता रोकते हैं प्रार्थी के कार्यस्थल दीवानी कचेहरी में आकर धमकाते हुए कहते है की मुकदमा सुलह करलो वरना इस बार जान से मार देंगे। प्रार्थी काफी परेशान है प्रार्थी व परिवार का कहना की पुलिस अभियुक्तगण को पकड नही रही है। जिससे परिवार के लोग सहमे हुए है जिस कारण प्रार्थी यह प्रार्थना पत्र अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने के लिये दे रहा हूँ। प्रार्थी अपनी जान माल की हिफाजत के लिए पुलिस से न्याय की गुजारिश करता है और पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच से न्याय की उम्मीद का इंतज़ार कर रहा है।