गुमशुदा की तलाश बीते दिनांक 24 अप्रैल 2025 से ईo शैलेश कुमार सिंह अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-7, बहराइच कार्यालय से लगातार नदारत है। (सर्च जारी)

तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना/प्रदर्शन जारी।


गुमशुदा की तलाश बीते दिनांक 24 अप्रैल 2025 से ईo शैलेंद्र कुमार सिंह अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-7, बहराइच कार्यालय से लगातार नदारत है। (सर्च जारी)


रिपोर्ट, जेड ए सिद्दीकी/सरफ़राज़ आलम/

J9भारत समाचार न्यूज़ 

बहराइच। गुमशुदा की तलाश बीते दिनांक 24 अप्रैल 2025 से ईo शैलेंद्र कुमार सिंह अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-7, बहराइच कार्यालय से लगातार नदारत है। जबसे ईo संघ ने उनके कार्यालय मे ईo बैनर तले प्रदर्शन (दिनांक 26.04.2025 दिन शनिवार को सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सदस्यो की समस्याओं के निराकरण न होने के कारण अधिशाषी अभियंता सरयू नहर खण्ड-7, बहराइच के कार्यालय के समक्ष लगातार तीसरे दिन अनिश्चितकालीन धरना/प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर जितेन्द्र कुमार ने की। संचालन जनपद सचिव इ. रवि कुमार ने किया। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (प्रांतीय) इं राम चन्द्र ने कहा अधिशाषी अभियंता हष्ठधर्मिता अपनाये हुये है जिसके कारण समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जनपद अध्यक्ष इंजीनियर जितेंद्र कुमार द्वारा जानकारी देते हुए कहा जिलाधिकारी से भी ऐसे निक्कमा अधिकारी के लिए संज्ञान लेना जरुरी है, सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है ऐसे अधिकारी, आगे कहते हुए बताया की कार्यालय मे न बैठ कर फर्जी तरीके से अपने आवास कोई कैम्प कार्यालय बनाया कर रंग रंगरलिया मनाते हैं। वही ई. रवि कुमार यादव ने मौखिक और लिखित रूप से कई बार समस्या पुरा करने को कहा (स्टॉक, बोरी) फिर वर्षों से समस्या चली आ रही का नहीं कर पाए अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-7, बहराइच निदान अक्सर अपने कार्यालय से नदारत रहते हैं शैलेंद्र कुमार अगर मांगे पूरी न हुई तो अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर होगा प्रदर्शन उसके बाद होगा सूचीबद्ध तारीखे से कार्यालय मुख्य अभियंता और प्रमुख अभियंता अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन होगा। संघ के प्रांतीय अतिरिक्त महासचिव पूर्व ई. रवि कुमार यादव ने कहा कि अधिशाषी अभियंता लगातार तीन दिन से कार्यालय से अनुपस्थित चल रहे रहे है जो शासनादेशों का सरा-सर उलंघन है। संघ के प्रांतीय प्रचार सचिव इं. आशीष कुमार ने कहा कि अभी तो अधिशाषी अभियंता संघ के साथ वार्ता करने से भाग रहे हैं ऐसी स्थिति में कृषकों की समस्याओं को कैसे निस्तारित करेंगे। संघ के मण्डल अध्यक्ष ईo हंसराज ने कहा की अधिशासी अभियंता बहुत ही संवेदनशील है। इसीलिए वार्ता करना नहीं चाह रहे हैं। संघ के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने कहा कि अधिशासी अभियंता जितने दिन भी कार्यालय में नहीं बैठेंगे संघ का कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा। 

कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष ईo राम सम्भार, मंडल उपाध्यक्ष महासंघ, ईo विमलेश कुमार, ईo. खुर्शीद आलम, ईo शिवम सिंह पटेल, ईoसुबास, ईo. विनोद गौड, ईo आजाद आलम, ईo भावेश सक्सेना, ईo अलीम संसारी, ईo राजमल, ईo जावेद, ईo स्वीटी वर्मा, ईo अजय कुमार सिंह, ईo रामप्रकाश राव, ईo पूजा वर्मा, ईo प्रियंका वर्मा, ईo गायत्री यादव, ईo स्नेहा वर्मा, ईo प्रमोद कुमार, ईo अजय कुमार कनौजिया, ईo अंकित वर्मा, ईo अनिल कुमार, ईo राजकुमार, बलरामपुर जनपद अध्यक्ष ई० ज्ञानचन्द्र, अपने तमाम साथियों सहित उपस्थित रहे। वही जब सम्बंधित अधिशासी अभियंता से संपर्क किए तो उनका मोबाइल फ़ोन आउट ऑफ़ नेटवर्क बताता रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post