आम के बाग में अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस।
थाना कोतवाली देहात के प्रभारी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
डेस्क हेड/एडिटर, आफताब आलम/J9भारत समाचार
बहराइच। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के दोनक्का चौकी के अंतर्गत अमीनपुर नगरौर गांव में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के कुछ लोग टहलने के लिए आम के बाग की ओर गए। वहां एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटकता देख गांव में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दोनक्का चौकी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली देहात के प्रभारी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है। उसने साधारण कपड़े पहन रखे थे और उसका रंग गेहुंआ बताया जा रहा है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस के सामने यह एक चुनौती बन गया है।
प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, क्योंकि शव के गले में कपड़े का फंदा बंधा हुआ था, लेकिन पुलिस इसे हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है। शव की स्थिति और घटनास्थल की परिस्थिति को देखते हुए पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
गांव वालों के अनुसार, सुबह जब ग्रामीण बाग में पहुंचे तो उन्होंने पेड़ से लटका हुआ शव देखा और सन्न रह गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों के बीच शव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं, जबकि कुछ लोगों को हत्या की आशंका सता रही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि मृतक की पहचान हो सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक आखिर इस बाग तक कैसे पहुंचा और उसके साथ कोई और तो नहीं था।
थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। अज्ञात शव मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस सभी संभावित एंगल्स पर काम कर रही है।