सीतापुर में पत्रकार की हत्या मामले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर डीएम एसपी को सौपा ज्ञापन.

सीतापुर में पत्रकार की हत्या मामले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर डीएम एसपी को सौपा ज्ञापन।


मांगे पुरी न होने पर हो उग्र प्रदर्शन।



रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार 

बहराइच। बीते दिनों हुवी पत्रकार के साथ घटना ने दिल को झकझोड़ दिया आपको बता दे की  सीतापुर में 2 दिन पूर्व दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हत्या के मामले में बड़ी संख्या में एकत्र होकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, बहराइच के पदाधिकारी ने एक ज्ञापन माo राज्यपाल व माo मुख्यमंत्री को संबोधित डीएम व एसपी को  सौंपा है, पदाधिकारी व पत्रकारों ने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, वही पत्रकारों के लिए एक सुरक्षा समिति का भी गठन किया जाए। बीती 8 मार्च को सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर  हमलावरों ने हत्या कर दी। 








सीतापुर में पत्रकार की हुई हत्या के बाद से देश व प्रदेश के पत्रकारों में भी रोष व्याप्त है।वही बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले एक जुट होकर पत्रकारों ने जमकर प्रदर्शन किया इसी दौरान डीएम मोनिका रानी व एसपी राम नयन सिंह को राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौप, जिसमें कहा गया है कि मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख से ज्यादा रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए साथ ही पत्रकार सुरक्षा समिति का गठन किया जाए जिसमें पत्रकारों को भी प्रतिनिधि के रूप में रखा जाए उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो प्रदर्शन और भी उग्र होगा इस दौरान जनपद के पत्रकार मौजूद रहे जिसमें मंडल अध्यक्ष सहित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष/वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल कादिर मुन्ना, महामंत्री मोहित सोनी, उपाध्यक्ष संजय कुमार कश्यप व वरिष्ठ पत्रकार, संतोष कुमार श्रीवास्तव, ज़की सिद्दीकी वरिष्ठ पत्रकार, वरिष्ठ पत्रकार, विष्णु भैया, पत्रकार, बिलाला अहमद, पिंकी सिंह, खुशनुमा, कौसर, राजू, पटवा, सलमान साहिल, पाण्डेय जी, जुनेद, धर्मेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार, श्रवण सिंह, प्रीतम सिंह, अशोक कुमार, राकेश कुमार राव, गणेश कुमार, डॉ0 डी एन शर्मा, ऊदल कुमार, अब्दुल नासिर, विवेक शुक्ला, आमिर अली, रामध्यान कुशवाहा, रामादल यादव, वरिष्ठ पत्रकार फहीम अहमद, अश्वनी गुप्ता, शशांक सिन्हा, भानू प्रताप जायसवाल, मोo आमिर, शर्मा जी, रामनिवास गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post