बहराइच में अज्ञात भेड़िये की दस्तक कालोनी तक पहुंचा

*बहराइच में अज्ञात भेड़िये की दस्तक*



J9भारत समाचार न्यूज़

ब्यूरो ज़की सिद्दीकी, 

रिपोर्ट सरफराज आलम/

रिपोर्ट रियाज अहमद

*शहर के गुल्लाबीर कालोनी में सदान रैनी पुत्र वसीम रैनी पर किया हमला,,,,*

*सदान रैनी पुत्र वसीम रैनी की चीख पुकार सुनकर एकत्रित हुए गुल्लाबीर कालोनी के लोग,,,*

*परिवार के लोगो द्वारा बताया गया की गुल्लाबीर कालोनी के ब्लॉक नम्बर 20 और मकान नम्बर 231/G में हम लोग रहते हैं,,,,*

*सदान रैनी पुत्र वसीम रैनी हुआ ज़ख्मी,,,,*

*गुल्लाबीर ब्लॉक 20 में भेड़िये ने किया सदान रैनी पुत्र वसीम रैनी पर हमला किया*

*बच्चे को बहराइच मेडिकल कॉलेज ले गए परिजन जहाँ पर इसको इंजेक्शन लगा कर घर भेज दिया औऱ आगे भी इंजेक्शन के आने को बोला,,,,*

*गुल्लाबीर कालोनी का रहने वाली है सदान रैनी पुत्र वसीम रैनी,,,,*

*पूरी घटना जनपद बहराइच के  गुल्लाबीर कालोनी का मामला है,,,,*

*चौकी इंचार्ज सलारगंज, बहराइच से संपर्क करने पर पहले तो कॉल rev, हुआ, फिर इनके द्वारा बताया गया मेरी जानकारी में नही है जानकारी करते हैं,,, दुबारा कॉल पर सम्पर्क नही हो सका*

*परिवार के लोग डरे हुए हैं और परिवार का कहना है,,, आगे भी खतरा बना हुआ है,,*

*वही जब परिवार से पुरी जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया गया की मौके पर कोई अधिकारी नही आये थे,,,*

*वही दूसरे परिवार के बच्चे पर भी  हमला किया पर परिवार के लोग चुप रहे*

Post a Comment

Previous Post Next Post