चार दिनों से दर्जनों गांवों की बिजली गुल, मचा हाहाकार।
ज़की सिद्दीकी/रियाज अहमद/J9 भारत समाचार न्यूज़
पयागपुर बहराइच। बुधवार सुबह तेज आंधी के साथ हुई बरसात ने विजली व्यवस्था के तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। तेज आंधी से कई जगहों पर पेड़ गिरने से कई बिजली के खम्भे और तार टूटकर गिर गये जिससे दर्जनों गांवों की विजली आपूर्ति लगभग चार दिनों से बाधित है। 33 के वी ए विधुत उपकेंद्र पयागपुर के अंतर्गत सतरही, सुकई पुरवा, गोबारि, काली मिश्नपुरवा, चूंटी पुरवा, रजुवापुर, झींगुर पुरवा, बेलवा, सिपहिया, दरियाव पुरवा, बेलवा पदुम, कलाम सतरही सहित अरकापुर गाँवों की चार दिनों से बिजली गुल होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न मिलने से त्राहि-त्राहि मची हुई है।ग्रामवासी विनय मिश्रा, वीरेन्द्र चौबे, विवेक मिश्रा, राजकुमार सिंह, सुरेश सिंह, हरिश्चन्द्र यादव, राम सुरेश आदि ने बताया कि अभी मानसून की दस्तक भी नही हुई और विभाग की ये तैयारी बता रही है कि सरकार का निर्वाध आपूर्ति देने का आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहेगा। चार दिनों से हजारों की आबादी अंधेरों में अनेकों परेशानियों को झेलते हुए रहने को मजबूर हैं। विभाग व्यवस्था दुरुस्त किये जाने का दम्भ रहा है।ऐसे में उपभोक्ताओं को आपूर्ति मिलने में कितना वक्त लगेगा ये यक्ष प्रश्न है। इस सम्बंध में अवर अभियंता नवीन कुमार तिवारी ने बताया कि लाइन सही किये जाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जल्द ही आपूर्ति बहाल होगी।