नदी में नहाने के पश्चात सेल्फी लेने के दौरान सरयू नदी में डूबा किशोर। घटना से आहत किशोर के चाचा की हार्ट अटैक से हुई मौत।

नदी में नहाने के पश्चात सेल्फी लेने के दौरान सरयू नदी में डूबा किशोर।

घटना से आहत किशोर के चाचा की हार्ट अटैक से हुई मौत।

ज़की सिद्दीकी/रियाज अहमद/J9 भारत समाचार न्यूज़

नानपारा बहराइच। तहसील नानपारा क्षेत्र सरयू नदी के तकियाघाट पुल के बगल में नदी में नहाकर नदी मे पडे ड्रम पर खड़े होकर सेल्फी लेते समय 15 वर्षीय किशोर आमिर पुत्र जुगरु निवासी गुरघुटटा थाना कोतवाली नानपारा शुक्रवार को चार बजे दिन में नदी में डूबने से मौत हो गयी। बतादें कि आमिर अपने चाचा बहनों व परिजनों को साथ लेकर समैसा दरगाह फातिहा करवाने गया था। वापसी में तेज गर्मी पड़ने के कारण नदी में नहाने के लिये अपना ई-रिक्शा पुल पर खड़ा कर नदी में नहाने चला गया। उसी दौरान नहाने के पश्चात ड्रम पर खड़े होकर सेल्फी लेने के दौरान गहरे पानी मे गिर जाने से डूब गया। वृहस्पतिवार को सुबह 8:30 बजे स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आमिर का शव बरामद हुआ। मौके पर हल्का पुलिस बल के साथ तहसीलदार नानपारा क्षेत्रीय लेखपाल सहित राजस्व विभाग की टीम व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। शव को पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया गया  है। इस घटना से आहत मृतक के चाचा कदीर 50 वर्ष निवासी गुरघुटटा का भी शुक्रवार 7 बजे करीब हृदयाघात के कारण मौत हो गयी। परिवार सहित गाँव में इस घटना से कोहराम मच गया। मृतक के पिता 60 वर्षीय जुगरु भी बीमार चल रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post