अस्पताल की लचर व्यवस्था से आक्रोषित पूर्व भाजपा विधायक के पुत्र धरने पर बैठे।
ब्यूरो रिपोर्ट, बच्चे भारती, ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार न्यूज़
बहराइच। अपनी बीमार पुत्री का इलाज करवाने जनपद बहराइच के मेडिकल कॉलेज पहुँचे पूर्व भाजपा विधायक के पुत्र भाजपा नेता अस्पताल मे समय से इलाज न मिलने की वजह से बेहद नाराज हो गए और मेडिकल कॉलेज की लचर व्यवस्था एवं डॉक्टरों की लापरवाही के खिलाफ असप्तक की इमरजेन्सी के बाहर धरने पर बैठ गए, चार बार नानपारा से विधायक रहे पूर्व विधायक स्वर्गीय जटाशंकर के बेटे भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह का आरोप है की वो अपनी बेटी का इलाज करवाने मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग पहुँचे थे जहाँ काफी समय बीत जाने के बाद भी किसी डॉक्टर ने इलाज शुरू नहीं किया, उन्होंने बताया की बेटी की तबियत ज्यादा खराब होने के बावजूद अस्पताल के किसी डॉक्टर ने बेटी को नहीं देखा सभी टाल मटोल करते रहे जिससे उन्हें बिगड़ चुकी व्यवस्था को बेहद तकलीफ हुई और वो धरने पर बैठ गए अस्पताल के सामने धरने पर बैठे पूर्व विधायक के पुत्र को समझने के लिए अस्पताल के कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान में नहीं लेते तब तक हम धरना समाप्त नहीं करेंगे,पूर्व भाजपा विधायक के पुत्र के द्वारा धरने पर बैठ जाने से अस्पताल में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते वहां पर भीड़ जमा हो गई लोगों ने कहा कि जब पूर्व विधायक के पुत्र जिनके बड़े भाई वर्तमान में जिला भाजपा में बड़े पदाधिकारी हैं उनका यह हाल है तो दूर दराज क्षेत्रों से इलाज के लिये आने वाले दूसरे मरीजों और तीमारदारों के साथ अस्पताल स्टाफ का रवैया कैसा होता होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। सीएमएस, डाक्टर एम एम त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल पूर्व विधायक के पुत्र ने धरने को समाप्त कर चिकित्सालय में तैनात एक डाक्टर जो उस समय ड्यूटी पर थे के विरुद्ध तहरीर दी गई है उसकी जांच कराई जायगी कि आरोपों में कितनी सच्चाई है ।