मारा गया बहराइच के महसी में आतंक का पर्याय बना छठा भेड़िया।
बकरी का शिकार करने आबादी वाले इलाके में आया था भेड़िया।
ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला।
रिपोर्ट ज़की सिद्दीकी/रियाज़ अहमद, J9 भारत समाचार
बहराइच में लगभग महिला समेत 10 मासूमो को निवाला बनाने वाले भेड़िये को ग्रामीणों ने पीट पीट कर मार डाला। बहराइच के महसी तहसील के तमाचपुर गांव में ये भेड़िया बकरी का शिकार करने पहुँचा था जहां ग्रामीणों द्वारा इस भेड़िये को मार डाला गया।
लगभग 3 महीने से आतंक का पर्याय बना था ये भेड़िया 6 सदस्यों के झुंड ने फैला रखा था पूरे इलाके में आतंक 5 भेडियो को पहले ही वन विभाग ने पकड़ लिया था।
छठे भेड़िये की तलाश में लगातार वन विभाग की कई टीमें लगी थी।
भेड़िये की बॉडी को वन विभाग ने कब्जे में लिया।
पोस्टमार्टम के बाद कि जाएगी आगे की कार्यवाही।