पॉयनियर पब्लिक स्कूल त्रिमुहानी रोड नाजिरपुरा बहराइच में वैज्ञानिक बाल मेला का आयोजन हुआ सम्पन्न।

पॉयनियर पब्लिक स्कूल त्रिमुहानी रोड नाजिरपुरा बहराइच में वैज्ञानिक बाल मेला का आयोजन हुआ सम्पन्न।

फीता कट करते चीफ गेस्ट

कार्यक्रम का उद्घाटन किसान पी०जी० कालेज बहराइच के मेजर डा० एस० पी० सिंह ने किया और बच्चो को आशीषवचन दिये।
रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/रियाज अहमद/J9 भारत समाचार
















बहराइच। छात्र/छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए पॉयनियर पब्लिक स्कूल त्रिमुहानी रोड नाजिरपुरा बहराइच में वैज्ञानिक बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के छात्र/छात्राओ द्वारा विज्ञान पर आधारित मॉडल तथा वॉल डेकोरेशन प्रदर्शित किया, जिसमें दो समूह कक्षा 1 से 5 तक तथा दूसरा समूह कक्षा 6 से 12 तक था। कक्षा 6 से 8 तक की मॉडल प्रतियोगिता में कक्षा 8 के INNOVATOR DIVAS ने प्रथम स्थान व कक्षा 6 के WISDOM WARRIORS ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 8 के DISCOVERY DIGGERS ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वही कक्षा 9 से 12 में मॉडल की प्रतियोगिता में कक्षा 10 के CLIMATE CRUSEDERS ने प्रथम स्थान व कक्षा 11 के CURIOSITY CREW ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 12 के ASTRO GIRLS ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनो समूह के विजेताओं में प्रथम को 5000/-, द्वितीय को 2000/- तथा तृतीय को 1000/- और पांच सान्तवना पुरूस्कार प्रतिसमूह 500/- तथा प्रमाणपत्र दिया गया। इसी क्रम में विज्ञान वॉल डेकोरेशन में कक्षा 1 से 5 तक में कक्षा 5 के PRAGYANS ने प्रथम स्थान, कक्षा 2 के SCIENCE SEEKERS ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 3 के CREATIVE KITTEN ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 से 12 मे के समूह में कक्षा 8 के INNOVATOR DIVAS ने प्रथम कक्षा 9 के SCIENCE SEEKERS ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 11 के ELEVEN DECORE ने तृतीय स्थान को क्रमशः 2000/- 1000/- तथा 500/- का नगद पुरूस्कार दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन किसान पी०जी० कालेज बहराइच के मेजर डा० एस० पी० सिंह ने किया और बच्चो को आशीषवचन दिये। निर्णायक मण्डल में डा० किशुनवीर सिंह (विभागाध्यक्ष भैतिक विज्ञान) डा० बाल गोविन्द, डा० विनीत कुमार, डा० रूप चन्द्र व मनोज निषाद रहे।इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 तक के छात्र/छात्राएं, अभिभावक एवं विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। इनमें प्रमुख डा० अनिल डा० एन० के० शुक्ला, श्री सलीम सिद्दीकी, श्री यासर अहमद, श्री मसकूल इश्तियाक, श्री जियाउद्दीन, श्री फहीम किदवई, श्री भीखाराम, श्री अजय त्रिपाठी, श्री जकी आलम सिद्दीकी, श्री रियाज अहमद, श्री आमिर अदील आबदी (प्रबंधक पॉयनियर पब्लिक स्कूल नानपारा) व भारी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों के साथ पत्रकार बन्धु भी उपस्थित रहे एवं इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य, आफिया किरमानी जी, वैजयंती माला जी, उजमा जी, तथा स्कूल के लेडीज व जेन्ट्स टीचर स्टाफ आदि मौजूद रहे। वही अन्त में विद्यालय के महाप्रबंधक सै० आसिफ किरमानी जी ने बच्चो को आशीषवचन देते हुए अभिभावको व आगन्तुको का घन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post