थाना दरगाह 48 घंटे के अंदर सारी कार्यवाही समाप्त कर अनुपालन आख्या प्रेषित करे।
पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वृन्दा शुक्ला जब औचक निरीक्षण करने पहुंची थाना दरगाह शरीफ।
रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/अफज़ल अहमद
J9 भारत समाचार न्यूज
बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा थाना दरगाह शरीफ के औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर जाकर महिला हेल्पडेस्क पर प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी की समीक्षा की गई व सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाकर उन पर विधिवत कार्यवाही के उपरांत फीडबैक लेने के लिए थाना प्रभारी को आदेशित किया गया। साथ ही महिला आगंतुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
माल मुकदमाती को क्रमवार तथा वर्षवार लगाने के लिए बताया गया एवं आकस्मिक रूप से पुराने मालों को खोज कर दिखलाने के लिए बताया गया और निस्तारित प्रार्थना पत्रों में फोन करके फ़ीडबैक लिया गया।
मैस में साफ-सफाई तथा एक फिक्स मेनू के तहत खाना बनाने के लिए कहा गया। एनसीआर रजिस्टर की समीक्षा कर पुराने एनसीआर प्रकरण जिनमें अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है में 48 घंटे के अंदर सारी कार्यवाही समाप्त कर अनुपालन आख्या प्रेषित करने हेतु आदेशित किया गया। थाने पर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई एवं उनमें से लंबित गंभीर अपराधों में त्वरित खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
👉महोदया द्वारा हवालात के ग्रिल के बीच जाली लगवाने को निर्देशित किया गया ताकि कोई बंदी अपने आप को ग्रिल के सहारे नुकशान न पहुँचा सके।
👉थाने में शौचालयों की बेहतर साफ सफाई तथा पानी की उपलब्धता के बारे में प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
👉थाना दरगाह शरीफ पर बड़ी संख्या में पिछले वर्ष की लंबित विवेचनायें पायी गयी जिनके निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।