मटेरा विधायिका मारिया शाह द्वारा चौक-चौराहों पर जलवाया अलाव।
पूर्व कैविनेट मन्त्री मा यासर शाह के निर्देश में बढ़ते ठंड को लेकर की गई व्यवस्था।
रिपोर्ट,ज़की सिद्दीकी/कलीम उल्ला j9 भारत समाचार न्यूज
बहराइच-मटेरा लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए मटेरा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सोहरवा,तुलसीपुर चौराहा,बेगमपुर, रीसियामोड, भोपतपुर चौकी, चारसंडा माफ़ी, मटेरा चौराहा, मटेरा बाज़ार ,धनौली ,अमवमोल्वी,शंकरपुर चौराहा,कोरिनपुरवा ,जोकहा मोड़,नवाबगंज,नीमनिहारा, मालही चौराहा,पंडुहिया, मिरजफ़ाटा, मासोपुर चौक आदि कई स्थानों के चौक- चौराहे पर अलाव जलावाये गये। ताकि लोगों को ठंड से निजात मिल सके।
अलाव जलते ही रिक्शा ,टेम्पो बैट्री और ठेला चालक ठंड से बचने के लिए अलाव के पास पहुंच गए।विधायका मटेरा ने समाजवादी पदाधिकारीयो को ठंड के मौसम तक विधान सभा मटेरा के चौक चौराहों आदि स्थानों में प्रतिदिन अलाव जलाने का निर्देश दिया है। डॉ अनवारूल रहमान ख़ान ने मा विधायक मटेरा मारिया शाह तथा पूर्व कैविनेट मन्त्री यासर शाह से दूरभाष से बात करते हुए अवगत कराया था कि दिन प्रतिदिन तापमान में गिरावट आ रही है। जिससे ठंड काफी बढ़ गयी है। क्षेत्र के गरीब और निःसहाय लोगों और वैसे लोग जिन्हें ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं है। वैसे लोगों के लिए अलाव ही एकमात्र सहारा है। इसको देखते हुए विधायक मटेरा मा मारिया शाह द्वारा क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों में अलाव जलवाया जा रहा है।