शाकिब ने गेट परीक्षा में छठवीं रैंक प्राप्त कर बहराइच का नाम किया रोशन।

शाकिब ने गेट परीक्षा में छठवीं रैंक प्राप्त कर बहराइच का नाम  किया रोशन।



रिपोर्ट, बच्चे भारती/ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार

बहराइच। जिले के प्रसिद्ध गल्ला व्यापारी  शकील अहमद मेकरानी के छोटे पुत्र मो0 शाकिब ने "Gate" गेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय स्तर पर 06 छठवीं रैंक हासिल कर पूरे देश मे बहराइच का नाम रोशन किया है। शहर के मो0 सालारगंज निवासी शकील मेकरानी के 24 वर्षीय पुत्र मो0 शाकिब ने कक्षा 06 से 12 तक सिविल लाइन रोड स्थित सेवेन्थ डे इण्टर कालेज़ से पढ़ाई की उसके बाद आई आई टी पटना से बी टेक की डिग्री हासिल की और इस वर्ष टेग की परीक्षा दी जिसका शनिवार को परिणाम आया उन्होंने 82,64 प्रतिशत नम्बर हासिल किये और शाकिब की आल इण्डिया रैंक 06 आई है शाकिब की शानदार कामयाबी पर पारिवारिक सदस्यों, मित्रों के अलावा शहर के जिम्मेदार लोगों ने अपनी प्रसन्न्ता प्रकट करते हुवे उन्हें बधाई देते हुवे उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post