सै0 महफूजुर रहमान फ़ैज़ी ने बार कौंसिल आफ उ0प्र0 के सदस्य पद हेतु अधिवक्ताओं से मिलकर वोट की अपील की।

सै0 महफूजुर रहमान फ़ैज़ी ने बार कौंसिल आफ उ0प्र0 के सदस्य पद हेतु अधिवक्ताओं से मिलकर वोट की अपील की।


रिपोर्ट, बच्चे भारती/ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार

बहराइच। बार कौंसिल आफ उत्तरप्रदेश के सदस्य पद हेतु होने वाले आगामी चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच अभी से सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। सदस्य पद के संभावित प्रत्याशियों ने अपने समर्थक अधिवक्ता साथियों के साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में होल्डिंग्स,बैनर, विजिटिंग कार्ड के साथ बार के सम्मानित सदस्यों से सम्पर्क हेतु बाकायदाअपनी मुहिम भी शुरू कर दी है जब कि आगामी चुनाव को लेकर अभी नामांकन की तारीखों की कोई घोषणा बार कौंसिल द्ववारा नही की गई है। किन्तु पहले से वह अपनी जमीन तैयार करने में जुट गये हैं और चुनाव की घोषणा के पूर्व ही अधिक से अधिक जनपदों में स्वंय पहुंचकर वह अधिवक्ता साथियों से मिल कर अपने लिये प्रथम वरीयता के लिये वोट की अपील करना चाहते हैं। इसी कड़ी में बार कौंसिल आफ उत्तरप्रदेश के सदस्य पद के संभावित प्रत्याशी उच्च न्यायालय लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता  सैय्यद महफुजुर रहमान फ़ैज़ी पूर्व उपाध्यक्ष अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट लखनऊ अपने दो दिवसीय जन सम्पर्क अभियान के तहत बहराइच पहुंचे और मंगलवार को उन्होंने अपने अधिवक्ता मित्र नज़म जीलानी और इमरान उल्ला खान, अमित सिंह सूर्यवंशी, सन्तोष पाण्डेय, सैय्यद अदील अहमद, सैय्यद अकरम आज़ाद, सैय्यद रब्बी,फ़राज़ अहमद, मो0 तैयब के साथ दीवानी कचेहरी पहुंचकर अधिवक्ताओं के तख्त तख्त और चेम्बर में पहुंचकर उनसे वोट और समर्थन की अपील करते हुवे वरिष्ठ अधिवक्ताओं से सर पर हाथ रखवा कर उनका आशीर्वाद हासिल किया। 


दीवानी न्यायालय परिसर में जन सम्पर्क के दौरान सैय्यद फ़ैज़ी के साथ स्थानीय अधिवक्ताओं में पुष्पांजलि नाथ मिश्रा, सैय्यद शफी उद्दीन जैदी, मनोज पाठक, आनन्द अवस्थी,अंकुर गौड़,भूपेन्द्र सिंह मो0 सलमान, शकील अहमद बबलू,मो0 फ़ैज़ किदवाई, फैज़ान लारी, तारिक खान,साज़िद खान के अतिरिक्त दर्जनों की संख्या में अन्य अधिवक्ता उनके साथ चल रहे थे। जनसम्पर्क के दौरान सैय्यद फ़ैज़ी को अधिवक्ताओं ने पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया। उच्च न्यायालय अधिवक्ता सैय्यद महफूजुर रहमान फ़ैज़ी ने अपने सम्पर्क के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पण्डित मदन गोपाल त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष पण्डित गया प्रसाद मिश्रा,कुंवर बहादुर सिंह, पण्डित राम छबीले शुक्ल, वीरेन्द्र विक्रम सिंह, राज कुमार सिंह ,सैय्यद मसूद उल मन्नान, मो0 फारूक खान, अब्दुल अजीज खान, सैय्यद शमशाद अहमद, शकील किदवाई, अब्दुल मोईन खान, दिलशाद अहमद, अरविन्द सिंह सेंगर,मोहन मुरारी गौड़, के के ओझा, राम हर्ष यादव, से मिलकर कर उनका आशीर्वाद लिया। सैय्यद फ़ैज़ी ने बहराइच में सम्पर्क करने के उपरांत कैसरगंज बार पहुंचकर वहां भी अधिवक्ताओं से भेंट कर समर्थन की अपील की एक दिवस पूर्व उन्होंने अपने साथियों संग नानपारा और श्रावस्ती जनपद के मुख्यालय भिनगा पहुंचकर वहां के अधिवक्ताओं से भेंट कर वोट की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post