मामा के घर से वापस घर आ रही थी लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुँची तो हम लोग उसकी तलाश करना शुरू किये वह नही मिली।
फिर सुबह मेरी लड़की ने किसी के फोन से मेरे भाई के फोन पर काल की और घटना के सम्बन्ध में बतायी कि कुछ लोगों ने मेरे साथ गलत काम किया है।
रिपोर्ट, इसराइल खान/ज़की सिद्दीकी।
J9 भारत समाचार न्यूज।
बहराइच। दिनांक 17.11.2023 को वादिनी मुकदमा द्वारा सूचना दिया गया कि उसकी लड़की अपराजिता (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 21 वर्ष जो अपने मामा के घर हुजूरपुर गयी थी तथा बीते दिनांक 16.11.2023 को वह अपने मामा के घर से वापस घर आ रही थी लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुँची तो हम लोग उसकी तलाश करना शुरू किये वह नही मिली। दिनांक 17.11.2023 को सुबह करीब 07.00 बजे मेरी लड़की ने किसी के फोन से मेरे भाई के फोन पर काल की और घटना के सम्बन्ध में बतायी कि कुछ लोगों ने मेरे साथ गलत काम किया है इस पर हम लोग तुरन्त जिला अस्पताल बहराइच पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस की दी। वादिनी की तहरीर सूचना पर धाना को०नगर जनपद बहराइच में मु0अ0सं0 376/342 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए घटना के अतिशीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में 06 टीमों का गठन किया गया तथा उन्हें अलग अलग टास्क दिये गये।
गठित टीम द्वारा बहराइच शहर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिससे घटना में प्रयुक्त टैम्पू की पहचान सुनिबित की गयी। पीड़िता की निशादेही पर घटनास्थल का चिन्हांकन कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण प्रदर्श संरक्षित किये गये। जिन्हें परीक्षण हेतु भेजा गया। विवेचना से अभियुक्तगण 1. सोनू उर्फ पचासा पुत्र अली हसन निवासी नई बस्ती हसन नगर सलारगंज थाना दरगाह शरीफ 2. बबलू पुत्र अली अहमद निवासी नई बस्ती हसन नगर सलारगंज थाना दरगाह जनपद बहराइच की घटना में संलिप्तता पायी गयी है। बीते दिनांक 21.11.2023 को अभियुक्त बबलू पुत्र अली उपरोक्त को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
वही आज दिनांक 24.11.2023 को गठित पुलिस टीम द्वारा अभि० सोनू उर्फ पचासा पुत्र अली हसन निवासी नई बस्ती हसन नगर सलारगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को नेपाल बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा० न्यायालय रवाना किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में, प्र०नि० श्री मनोज कुमार पाण्डेय, वरि०उ0नि0 संतोष सिंह, उ0नि0 हेमन्त सिंह, हे0का0 नागेन्द्र प्रसाद, का0 मुकेश यादव, का0 संतोष यादव एसओजी टीम/सर्विलांस टीम के प्रभारी एस0ओ0जी0 श्री राजकुमार पाण्डेय, हे0का0 श्रीनाथ शुक्ला, हे0का0 अजीत सिंह, हे0का0 राजेन्द्र यादव, का0 नवीन तिवारी, का0 देवेन्द्र मिश्रा, का0 नरोत्तमपुरी, का0 आदर्श, हे0का0 करूणेश शुक्ला, का0 नितिन, का0 आनन्द उपाध्याय, का0 सुरेन्द्र वर्मा।