बंजारी मोड़ स्थित टी वी एस मोटर्स कंपनी के नये शो रूम फर्म खन्ना टी वी एस हुआ उदघाटन।

टी0वी0 एस मोटर्स कंपनी के नये शो रूम खन्ना टी0वी0 एस का उदघाटन मा0 सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा किया गया।

बंजारी मोड़ स्थित टी वी एस मोटर्स कंपनी के नये शो रूम फर्म खन्ना टी वी एस हुआ उदघाटन।



टी वी एस मोटर्स कंपनी के रीजनल बिजनेस हेड अरविन्द गुप्ता ने वर्कशाप एवं स्पेयर पार्ट्स अनुभाग का उदघाटन फीता काटकर किया।



रिपोर्ट, बच्चे भारती, विशेष संवाददाता।
J9भारत समाचार न्यूज,

बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग के बंजारी मोड़ स्थित टी वी एस मोटर्स कंपनी के नये शो रूम फर्म खन्ना टी वी एस का उदघाटन कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विधिवत पूजा संपन्न कर फीता काटा एवं दीप प्रज्ववलित कर किया। अपने सैकड़ो समर्थकों की भीड़ और लम्बी गाड़ियों के काफिले के साथ शो रूम के उदघाटन को पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह का जोर दार स्वागत पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख शलभ खन्ना,भाजपा नेता निशंक त्रिपाठी, मयंक त्रिपाठी, अमन खन्ना एवं वरुण खन्ना ने फूल मालाओं के साथ किया। सांसद सिंह ने बहराइच शहर में भव्य शो रूम के खुलने पर एजेंसी के संचालकों को बधाई देते हुवे अपनी शुभकामनाएं दी। 


उदघाटन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, महसी विधायक सुरेशवर सिंह , पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, एम एल सी डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु दत्त द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह के अलावा बड़ी संख्या में नगर के सम्भ्रांत एवं गणमान्य जन उपस्थित थे। 

उदघाटन समारोह के दौरान टी वी एस मोटर्स कंपनी के रीजनल बिजनेस हेड अरविन्द गुप्ता ने वर्कशाप एवं स्पेयर पार्ट्स अनुभाग का उदघाटन फीता काटकर किया उनके साथ कंपनी के रविन्द्र देसाई, गौरव कुमार के अलावा कंपनी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उदघाटन के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुवे कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुवे कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी 50 के ऊपर के हो चुके हैं लेकिन आज भी वह गंभीर नही बन पाए जितनी गंभीरता एक नेता में होनी चाहिये ऐसे कोई लक्षण उनमें नजर नही आ रहें है। 

विपक्षी दलों के गठबन्धन इण्डिया पर हमलावर होते उन्होंने कहा कि जैसे बरसात में सांप बिच्छू, गोजर, नेवला और कबूतर सुरक्षित स्थान की तलाश करते हैं, इसी तरह यह गठबंधन के लोग हैं इससे देश का भला होने वाला नही है उनके न कोई संयोजक है और न प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं, ऐसे में गठबंधन को क्या कहा जाए सिर्फ हवा हवाई है। प्रधान मंत्री की दावेदारी आते ही गठबंधन भरभरा कर टूट जायगा । 

सांसद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ का गुणगान करते हुवे कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार मिलकर देश का विकास कर रही है। जिसके चलते एक समय जैसा कांग्रेस का था, ठीक उसी तरह अब भाजपा पार्टी बन गई है यह हम सबके लिये गर्व का विषय है अब सिर्फ भाजपा और मोदी के नाम पर जनता मतदान कर रही है। दो बार मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है। 2024 में  भी जनता तीसरी बार जीत दिलाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post