मरहूम महमूद हस्सानी व डा. कमर रईस बहराइची की याद में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
जी.डी. फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद इकबाल रहे मुख्य अतिथि।
रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/
बच्चे भारती
J9 भारत समाचार न्यूज,,,,
बहराइच। देश में प्रेम भाईचारा व आपसी सौहार्द बढ़ाने एवं साहित्यिक उत्थान हेतु जगह जगह विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमो का आयोजन होता रहता है। इसी क्रम में रविवार को बहराइच नगर स्थित स्टैंडर्ड क्रेसेन्ट स्कूल काज़ीपुरा में वरिष्ठ साहित्यकारों कवियों एवं शायरो की मौजूदगी में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
बहराइच की मशहूर शख्सियत मरहूम महमूद हस्सानी व डा. कमर रईस बहराइची की याद में आयोजित इस मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में हिंदुस्तान के कई शायरो एवं कवियो ने अपने कलाम पेश किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अतहर रहमानी ने की तथा संचालन नज़र बहराइची ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि का माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात शायरो एवं कवियों ने अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
इस दौरान मुशायरे एवं कवि सम्मेलन में मकसूद शाह देवासी मध्य प्रदेश, जीनत मुरादाबादी, अनिल बौझड़ बाराबंकी, अखिलेश सिन्हा लखनऊ, शादाब सरल, मजहर सईद, गुलाम अली शाह, मास्टर मोहम्मद रशीद, जमाल अज़हर सिद्दीकी, बमपर बहराइची, शादाब रहमानी, कमर खैराबादी, काशिफ नानपारवी, नावाज़ बहराइची, नदीम सिद्दीकी, मंजूर बहराइची, अनवार बरकाती, कौसर नेपाली, तारिक बहराइची एवं नज़र बहराइची ने अपनी रचनाये प्रस्तुत की।
सम्मेलन के अंत में शायर नजर बहराइची ने मुशायरे में आए सभी शायरों एवं कवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए इस तरह के कार्यक्रम का होना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने कहा कि मोबाइल के इस युग में साहित्य की रक्षा करना हम आप सभी की जिम्मेदारी है मुशायरा एवं कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम लगातार आयोजित कराते रहना चाहिये जिसमें साहित्यकारों का सम्म्मान हो।
इस मौके पर महबूब हसन, नोमान सिद्दीकी, फुरकान सिद्दीकी, मास्टर कलाम, रईस अहमद, अब्दुल्ल हुई, मास्टर रिजवान मेकरानी, मोहम्मद ताहिर, अकमल नजीर, मोहम्मद अकरम सनी, इरफान सिद्दीकी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।