मात्र भाषा में अव्वल रहे छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान।

 रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/

बच्चे भारती

J9 भारत समाचार न्यूज।

बहराइच। हिंदी साहित्य सुरभि संस्थान नानपारा द्वारा नगर के विद्यालयों में मात्र भाषा में अव्वल रहे छात्र छात्राएं जो हिंदी विषय में 90 एवं 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन आज श्री शंकर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता ओम प्रकाश छापरिया शंकर इंटर कॉलेज ने की। 




संस्थान के अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी सम्मान समारोह सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किए जाने के लिए किया गया। छात्र एवं छात्राए 90% से अधिक हाई स्कूल में 30 एवं इंटरमीडिएट में 18 छात्र छात्राएं चयनित हुए इनको समिति के पदाधिकारियों द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

सभी छात्र और छात्राओ में खासा उत्साह और खुशी देखने को मिली सभी बच्चो ने संस्थान के प्रति आभार प्रकट किया है।

कार्यवाहक अध्यक्ष आदेश अग्रवाल जो हमीरवासिया ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं। जिन्होंने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए. हाई स्कूल में  प्रथम सुश्री नेहा सिंह, अरबिया मुजीब, सोम शुक्ला, रूपेश गुप्ता, ऋषभ शर्मा, रिया यादव, नाजिया फातिमा, नवा अजीज, नवाज अहमद, शाश्वत झा एवं इंटरमीडिएट में प्रथम रवि नंदन त्रिपाठी, हिमांशी श्रीवास्तव, रामसमुझ, हर्षिता द्विवेदी, सिमरन कौर एवं जोया खातून को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 


संस्थान के महामंत्री रजनीकांत मिश्रा कोषाध्यक्ष श्री प्रेम नाथ मिश्रा संरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं समिति के सभी सदस्य साथ ही इस अवसर पर जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव अध्यक्षा कुंता श्रीवास्तव, रजनीश सत्या समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post