बेटी को बंधक बनाकर तीन लाख की डकैती को अंजाम।।

रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/
फिरोज खान
J9 भारत समाचार न्यूज
बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के बक्शीपुर मोहल्ला निवासी शिक्षिका के घर रविवार की रात असलहे से लैस छह डकैतों ने धावा बोला। डकैतों ने घर में मौजूद पति-पत्नी व उनकी बेटी को बंधक बनाकर तीन लाख की डकैती को अंजाम दिया। वहीं, बेटी पर गंदी नजर डाली और छेड़खानी की। जिस पर परिजन उग्र हो गए तो सभी की डंडों से पिटाई कर डकैत फरार हो गए।




शिक्षिका बेटी और पति के साथ रहती है।
दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला बक्शीपुरा नई बस्ती में एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका बेटी और पति के साथ रहती है। रविवार की देर रात शिक्षिका के घर असलहे और धारदार हथियार से लैस डकैतों ने धावा बोल दिया। डकैतों ने घर में मौजूद पति-पत्नी और बेटी पर असलहा तान कर उन्हें बंधक बनाया और घर का सारा सामान साफ कर दिया। इस दौरान डकैतों ने घर में मौजूद बेटी पर भी गंदी नजर डाली और छेड़खानी का प्रयास किया। जिससे शिक्षिका और उसके पति भड़क उठे और डकैतों से भिड़ गए जिसके बाद तीनों की डंडों से पिटाई कर डकैत फरार हो गए।

बेटी से छेड़खानी होती देख जान की परवाह किए बिना डकैतों से भी।
शिक्षिका ने बताया कि अचानक असलहे से लैस डकैतों को देख वो सहम गई। डकैतों के हाथों में असलहा और धारदार हथियार थे। डकैतों ने सभी पर असलहा तान दिया। डकैतों ने पति के हाथ बांध दिए और डकैती को अंजाम दिया। वहीं जाते समय सभी ने बेटी पर गंदी नजर डाली और छेड़खानी की। शिक्षिका ने बताया की बेटी से छेड़खानी करते देख वो जान की परवाह न करते हुए डकैतों से भिड़ गईं। जिसके बाद डकैतों ने सभी की डंडों से पिटाई की और भाग खड़े हो गए।

मौके पर छूटी टोपी, दो कारतूस और आपत्तिजनक सामग्री।
परिजनों के विरोध पर डकैत मारपीट करते हुए भाग गए। भागते समय डकैतों के दो जिंदा कारतूस, एक बदमाश को टोपी और गलत इरादे को लेकर साथ लाई गई आपत्तिजनक सामग्री घर पर छूट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को कब्जे में ले लिया है। सीओ राजीव सिसौदिया, थाना प्रभारी हरेंद्र मिश्रा मौके पर टीम के साथ जांच में जुटे हैं। वहीं फोरेंसिक टीम भी सबूत इकट्ठा करने में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post