बिलिंग काउन्टर तथा खण्ड व उपखण्ड कार्यालय रविवार को भी उपभोक्ताओं की सुविधा के खुले रहेंगे।
ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार न्यूज़
बहराइच। उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में 'राजस्व संग्रह अभियान' के एवं माह जून-2024 की समाप्ति के दृष्टिगत आदेशित किया जाता है कि माह दिनांक 30.06. 2024 (रविवार) को भी सभी शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों व विद्युत उपकेन्द्रों पर स्थापित समस्त बिलिंग काउन्टर तथा खण्ड व उपखण्ड कार्यालय उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत देर शाम तक पूर्ण क्षमता के साथ खुले रहेंगे। समस्त कार्मिकों द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष शत्-प्रतिशत राजस्व वसूली की जायेगी।विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि अपने बकाये विद्युत बिलों का भुगतान बहराइचं नगर के ऑनलाइन कैश काउन्टर यथा अधिशासी अभियन्ता खण्ड कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय द्वितीय बहराइच, अस्पताल चौराहा, बशीरगंज, दरगाह, सिविल लाइन, घण्टाघर अथवा विद्युत विभाग की ऑफिशियल वेबसाईट https://www.upenergy.in तथा ऑनलाइन पेमेन्ट गेटवे यथा फोनपे, गूगल पे इत्यादि के माध्यम से जमा कराने का कष्ट करें एवं विद्युत बकाये पर होने वाले संयोजन विच्छेदन व अन्य कार्यवाही से बचें। यह जानकारी विधुत विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा दी गयी।