विधायक बनकर जीएम को फोन से धमकाना पड़ा महंगा।

विधायक बनकर जीएम को फोन से धमकाना पड़ा महंगा।

पुलिस ने आरोपियों को गिरिफ्तार कर भेजा जेल।

J9 भारत समाचार

ज़की सिद्दीकी/रियाज़ अहमद

बहराइच। महसी के भाजपा विधायक के नाम पर केटीएल कम्पनी के जनरल मैनेजर को फोन कर धमकी देने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लखनऊ में केटीएल कम्पनी के जीएम ऑफिस में बैठते हैं। वर्ष भर पूर्व जीएम को फोन कर धमकी दी थी। अनुचित लाभ लेने के लिए मोबाइल से खुद को भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के नाम से फोन करते हुए केटीएल कम्पनी के मैनेजर को जमकर खरी खोटी सुनाई थी। इसकी जानकारी जीएम ने विधायक को दी। जानकारी होते ही विधायक ने अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली नगर में बीते सप्ताह केस दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फर्जी कागजात के सहारे सिम लेकर दोनों ने जीएम को फोन किया था। पुलिस और सर्विलांस टीम ने मनोज गुप्ता और आदर्श शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों प्राइवेट अस्पताल का संचालन करते हैं। साथ ही वाहन सर्विस जल्दी करवाने के लिए भाजपा विधायक के नाम का सहारा लिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post