चार माह की गर्भवती महिला को ब्लडिंग की शिकायत पर,,,,

चार माह की गर्भवती महिला को ब्लडिंग की शिकायत पर,,,,

रिपोर्ट, रियाज़ अहमद/ज़की सिद्दीकी,

J9 भारत समाचार न्यूज़

जिला महिला अस्पताल में तीन दिन पूर्व भर्ती कराया गया,,,

मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की संवेदनहीनता काफी बढ़ गई,,,

महिला डॉक्टर और मरीज के पति से कहासुनी हुई बस डॉक्टर नाराज हो गई,,,

प्राचार्य डॉ संजय खत्री के हस्तक्षेप पर मरीज को बेड मिल सका,,,

बहराइच के भौखारा गांव निवासी चार माह की गर्भवती महिला को ब्लडिंग की शिकायत पर जिला महिला अस्पताल में तीन दिन पूर्व भर्ती कराया गया,,,,

गुरुवार रात को इलाज को लेकर महिला के पति और जूनियर महिला डॉक्टर से विवाद हुआ तो डॉक्टर ने मरीज को वार्ड से ही बाहर कर दिया,,,,,

फर्श पर पड़ी मरीज तड़प रही है,,,,

इस पर अंकुश के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है,,,,

जिसके चलते आए दिन मरीजों और उनके तीमारदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है,,,,,

कुछ यही हाल गुरुवार रात को देखने को मिला,,,,,

मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौखारा गांव निवासी मोहिनी श्रीवास्तव (22) पत्नी अमरीश चंद्र श्रीवास्तव चार माह की गर्भवती हैं,,,

इसकी जानकारी होने पर काफी संख्या में मीडिया कर्मी पहुंच गए,,,,

 इसके बाद रात एक बजे मरीज को बेड मिला,,,,,

भर्ती कर इलाज शुरू किया गया,,,,

वही मरीज के पति ने अस्पताल में मौजूद प्रेस/मीडिया कर्मियों से मदद की गुहार लगाई तो काफी संख्या में मीडिया कर्मी पहुंच गए,,,,

इससे डॉक्टर और नाराज हो गई। इसके बाद हाल से बाहर करते हुए मरीज को जीने के पास भेजवा दिया,,,,,

प्राचार्य डॉ संजय खत्री के हस्तक्षेप पर मरीज को बेड मिल सका,,,,,

Post a Comment

Previous Post Next Post