स्कूली बच्चों को ले जा रही मैक्स वाहन ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर एक छात्र की मौत।

स्कूली बच्चों को ले जा रही मैक्स वाहन ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर एक छात्र की मौत।

J9 भारत समाचार न्यूज़,

पयागपुर, बहराइच, बच्चे भारती, ज़की सिद्दीकी। सेंट नॉरबर्ट स्कूल के छात्रों को मंगलवार दोपहर में मैक्स वाहन ले जा रहा था। गोंडा-बहराइच मार्ग पर नगरौर के पास मैक्स वाहन में ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे कक्षा 10 के छात्र की मौत हो गई। जबकि अन्य छात्र बाल-बाल बच गए। परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम के शव लेकर घर चले गए हैं। कोतवाली देहात के गोंडा मार्ग पर सीबीएसई बोर्ड का सैंट नॉरबर्ट स्कूल संचालित होता है। इस स्कूल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र और छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। मंगलवार को अवकाश होने के बाद सैंट नॉरबर्ट स्कूल के छात्र मैक्स वाहन से अपने-अपने घर जा रहे थे। कोतवाली देहात के गोंडा बहराइच मार्ग पर नगरौर गांव के पास मैक्स वाहन पहुंची। तभी गोंडा की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने वाहन में टक्कर मार दी। जिससे वाहन में मौजूद बच्चों में अफरा तफरी मच गई। हादसे में पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार निवासी कक्षा 10 सी के छात्र उत्सव शुक्ला (14) आनंद शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। उसका छात्र का सर फट गया। उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि वाहन चालक सतरही गांव निवासी लाल जी समेत अन्य बच्चे बाल बाल बच गए। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में स्कूल के फादर प्रकाश, चौकी इंचार्ज संजय गौतम समेत अन्य पहुंचे। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। सभी रोते बिलखते शव लेकर घर चले गए। फादर प्रकाश ने बताया कि घटना दुखद है। सभी जानते हैं कि ट्रैक्टर ट्रॉली किस तरह चालक चलाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post