बहराइच सीट पर भाजपा प्रत्याशी की प्रचण्ड जीत होगी विपक्षियों की जमानत जब्त होगी : बृजेश पाठक।
भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने पहुंचे उप मुख्यमन्त्री ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना।
भाजपा प्रत्याशी रोड शो करते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन।
J9 भारत समाचार न्यूज
बहराइच, बच्चे भारती, ज़की सिद्दीकी। बहराइच 56 बहराइच लोकसभा क्षेत्र (अ, जा,) सीट पर नामांकन के छठवें दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आनन्द गोंड ने अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट कचेहरी पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी मोनिका रानी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दो सेटों में प्रस्तुत किया ।उनके साथ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, विधायक सुरेशवर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, अनुपमा जायसवाल,राम निवास वर्मा पार्टी जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय,राहुल राय के अलावा अन्य लोग भी थे। बहराइच लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आनन्द गोंड के नामांकन में पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री बृजेश पाठक ने कहा कि कोई भी दल लड़ाई में नही है आम जनता का समर्थन जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर भाजपा को मिल रहा है। पाठक ने कहा अमेठी हम पहले भी जीत चुके हैं रायबरेली भी जीतेंगे उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की 80 की 80 सीट भाजपा जीतेगी। बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्षी गठबंधन प्रथम चरण में पश्चमि उत्तर प्रदेश में एक भी संयुक्त रैली नही कर सका उसने अपनी हार स्वीकार कर ली उनके समर्थकों में मायूसी है उन्होंने पूरे विश्वास से कहा कि भाजपा पश्चमि उत्तर प्रदेश के प्रथम और दृतीय चरण की सभी 16 सीटों पर जीत हासिल करेगी। प्रदेश के काबीना मन्त्री डा0 संजय निषाद पर पिछले दिनों हुवे हमले पर पूछे जाने पर बृजेश पाठक ने कहा कि हमलावरों को चिन्हित किया जा रहा है दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।कैसरगंज लोकसभा प्रत्याशी को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि इंतिजार कीजिये। पत्रकारों से वार्ता से पूर्व प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री बृजेश पाठक ने छावनी स्थित मलहु बाबू के आवास के सामने आयोजित आनन्द गोंड के नामांकन जूलूस में सम्मलित होने आय पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुवे हुवे कहा है कि भाजपा सरकार में गुंडे माफिया जेल में हैं। या प्रदेश से बाहर हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि , पहले की सरकारों में बहन बेटियों का सड़क पर निकलना मुश्किल होता था। सपा के लोग खाली प्लॉट पर अपना झंडा लगाकर कब्जा कर लेते थे। वह नारा लगाते थे की गाड़ी में जितना बड़ा झंडा गाड़ी के अंदर उतना बड़ा गुण्डा, यह आज सब गायब है। उप मुख्यमन्त्री ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों के साथ जिताने की अपील की नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी आनंद गोंड ने रोड शो निकाल कर जनता से वोट देने की अपील की नामांकन जूलूस छावनी से घण्टाघर,पीपल तिराहा, गुरूद्ववारा ,कचेहरी रोड होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा रोड शो के दौरान व्यापारियों व दूसरे लोगों ने भाजपा प्रत्याशी का जगह जगह फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। रोड शो के दौरान महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, पयागपुर से विधायक सुभाष त्रिपाठी , भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे, श्याम करन टेकरीवाल, राहुल रॉय, राम किशोर गुप्ता अंकित सिंह, निशंक त्रिपाठी समेत हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे।