किराने की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, भारी नुकसान।
रिपोर्ट, रियाज अहमद, J9भारत समाचार
बाबागंज बहराइच। बीती रात कस्बे के पुरानी बाजार में, एक किराने की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान में रखा करीब 2 लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया। पड़ोसियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के दौरान लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बाबागंज कस्बा के पुरानी बाजार निवासी शेबु पुत्र मो. हनीफ की परचून/किराने की दुकान है। बीती देर रात समय लगभग 3 बजे पास-पड़ोस के लोगों ने दुकान के अंदर से आग की लपटें व धुंआ उठते देख शोर मचाया। देखते ही देखते आग पूरी तरह से दुकान में फैल गई। कस्बावासियों के अथक प्रयास के बाद करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदार शेबु ने बताया कि नित्यदिनों की तरह वह कल भी अपनी दुकान को बन्द करके देर शाम घर चला गया था। रात्रि करीब 3 बजे दुकान के सामने रह रहे नेता बाबू ने फोन पर सूचना दी और काफी शोर हो रहा था। वह दुकान पहुँचा तो देखा कि दुकान से आग की लपटें निकल रही हैं, काफी मशक्कत से लोगों की मदद से आग को बुझाया गया, तब तक लगभग 2 लाख रुपये का सामान जल कर बर्बाद हो गया। हलका लेखपाल ने आग से छति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी है।