हज़रत सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी (रह0 ) के 06 दिवसीय उर्स का आगाज।

हज़रत सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी (रह0 ) के 06 दिवसीय उर्स का आगाज।

कुरआन खुवानी,खुद्दाम की दस्तार, परचम कुसाई और नातिया मुशायरा।

रिपोर्ट, बच्चे भारती/ज़की सिद्दीकी, J9 भारत समाचार

बहराइच। विश्व प्रसिद्ध सूफी बुजूर्ग हजऱत सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी (रह0) के 1021 वें उर्स मुबारक का आगाज मंगलवार की सुबह बाद नमाज़ फ़ज़र अंदुरुनी किले में कुरआन खुवानी से होगा। दरगाह प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट ने बताया कि हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक आस्ताना ए ग़ाज़ी पर सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परम्परानुसार 23 जनवरी मंगलवार से 28 जनवरी रविवार तक होने वाले छह दिवसीय उर्स का आगाज सुबह में कुरआन खुवानी से होगा जिसमें  अक़ीदतमन्दों के अलावा मदारिस के शिक्षक व छात्र कुरआन करीम का पाठ करेंगें और उसके उपरांत दफ्तर दरगाह के सामने खुद्दाम की दस्तार स्थानीय उल्मा की तकरीर परचम कुसाई, कव्वाली, गागर चादर पोशी का प्रोग्राम होगा और देर शाम प्रबन्ध समिति के सदस्य मकसूद रायनी के संयोजकत्व में नातिया मुशायरा होगा जिसमें मेहमान शायरों में जमील खैराबादी, कासिम नदीमी भदोही, काविस रूदौलवी, वसीम रामपूरी, कलीम तारिक सैदनपूरी, इकबाल अकरम लखीमपुर, जमील अख्तर बाराबंकी, रहीम चिश्ती बलरामपुर, शफीक दोघानी के अलावा स्थानीय शायर नात व मनकबत का नज़राना पेश करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post