रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी,
J9 भारत समाचार न्यूज,
•सात अगस्त से छूटे हुए पाँच वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती का होगा टीकाकरण।
•11 जानलेवा बीमारियों से मिलेगी सुरक्षा।
•पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुई कार्यशाला।
बहराइच। टीके 11 जानलेवा बीमारियों से बच्चों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसके बावजूद 35 फीसदी लोग जागरूकता के अभाव में बच्चों को टीका नहीं लगवाते। इसके लिए धर्मगुरुओं का सहयोग लिया जाएगा। जनपद में पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से खुशहाल बचपन के तहत शनिवार को सीएमओ सभागार में धर्मगुरुओं की एक कार्यशाला आयोजित की गयी। इसमें छूटे बच्चों को टीकाकरण कराने में सहयोग की अपील की गयी।
जनपद में सघन मिशन इंद्रधनुष- 5.0 के तहत तीन चरणों में शून्य से पांच वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीके और गर्भवती को टीडी के टीके लगाए जाएंगे। इसका पहला चरण सात अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा, दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक तथा तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान छूटे हुए सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान में 50 हजार से अधिक बच्चों व 10 हजार से अधिक गर्भवती के टीकाकरण का लक्ष्य प्रथम चरण में रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके सिंह एवं डब्ल्यू एचओ ऐसएम डॉ विपिन लेखोरे ने यह जानकारी धर्मगुरुओं को दी । उन्होंने बताया कि जनपद में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण सत्र चलाया जा रहा है। इसके बावजूद जागरूकता के अभाव में कई बच्चे व गर्भवती टीकाकरण से छूट जाती हैं। पिरामल फाउंडेशन की टीम के द्वारा जनपद मे चल रहे खुशहाल बचपन अभियान और उसके मुख्य उद्देश्य के बारे में अवगत कराया गया कि कैसे सभी धर्म गुरु समुदाय को जागरूक करने पूर्व बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) गतिविधियों को प्रभावी बनाने, स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान करने और समग्र बाल विकास में सिस्टम और सहयोगी संस्था के साथ समन्वय बनाते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे होंगे। साथ ही साथ प्रदेश में चल रहे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में बुनियादी साक्षरता का ज्ञान बढाने हेतु सभी धर्मगुरुओं को रीड अलोंग ऐप के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया।
धर्मगुरु कारी ज़ुबैर अहमद कासमी और मौलाना इनायत उल्ला ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग उन्हें कुछ पम्पलेट उपलब्ध कराये ताकि मस्जिदों के माध्यम से लोगों को टीके के फायदे की जानकारी दी जा सके। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एएनएम , आशा और आंगनवाड़ी के संपर्क सूत्र भी उन्हें उपलब्ध कराये जाएँ ताकि आपस में तालमेल कर सभी बच्चों को प्रतिरक्षित कराया जा सके। धर्मगुरु ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा मंदिर में आने वाले सभी लोगों को भी टीकाकरण के महत्व को बताया जाएगा। इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड परवेज़ खान, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीड सैफुर रहमान सिद्दीकी, मोहम्द युसूफ एवं गाँधी फेलोज नीतीश और लोचन उपस्थित रहे।