रिपोर्ट, ज़की सिद्दीकी/बच्चे भारती
J9 भारत समाचार न्यूज,
बहराइच।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव प्रकाश पाण्डेय ने गुरुवार को हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक हजऱत सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी (रह0) की दरगाह पहुंचकर मज़ार पर हाज़िरी देते हुवे फूल व चादर पेश कर अपनी बे पनाह मोहब्बत का इज़हार किया इस दौरान मज़ार शरीफ पर पूर्व से मौजूद प्रसिद्ध सूफी मौलाना सैय्यद कासिम अशरफ अशरफी ने विशेष तौर पर देश की उन्नति, प्रगति, एकता, शान्ति खुशहाली और आपसी भाई चारे की मजबूती के लिये दुआंए मांगी दरगाह की परम्परानुसार मज़ार शरीफ पर खुद्दाम ने स्वागत करते हुवे उन्हें पगड़ी बांधकर तबर्रुक पेश किया।
कांग्रेस नेता शिव प्रकाश पाण्डेय गोण्डा से वापसी के दौरान अपने समर्थकों के साथ हजऱत सैय्यद सालार मसूद गाजी (रह0) के आस्ताने पर हाज़िरी के लिये पहुंचे थे उनके साथ कांग्रेस के युवा नेता इमरान ग़ाज़ी के अलावा अन्य कई लोग थे।
प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश पाण्डेय के गोण्डा से बहराइच पहुंचने पर दोनक्का तिराहे पर दर्जनों युवाओं ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।