बच्ची की चीखें सुनकर लोग दौड़ पड़े इस दौरान तेंदुआ छोड़कर खेतों की ओर भाग गया।

ब्यूरो रिपोर्ट।

J9 भारत समाचार न्यूज




बहराइच। जनपद के कतर्नियाघाट के आबादी में घर के बाहर खेल रही एक बालिका पर तेंदुए ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग लाठी डंडा लेकर हाका लगाब कतर्नियाघाट के निशानगाड़ा रेंज में थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मटेही के नवीन पुरवा गांव में चहलवा के चमन चौराहा गांव निवासी अपने माता पिता के साथ मामा सुबंस के यहां गई आठ वर्षीय मनीषा पुत्री उमाशंकर घर के बाहर खेल रही थी। घर के अन्य लोग कार्य में व्यस्त थे तभी तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। बच्ची की चीखें सुनकर लोग दौड़ पड़े इस दौरान तेंदुआ बसे छोड़कर खेतों की ओर भाग गया। हमले में बालिका के गर्दन और सिर पर जख्म हुआ है। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पीएचसी सुजौली ले गए जहां से उसे सीएचसी मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की खबर गांव में फैलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई सभी लाठी डंडों के साथ हाका लगाने में जुट गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन कर्मियों को दी है।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post