गणेश पूजा पंडाल के आयोजको ने यासर शाह का किया स्वागत।
ज़की सिद्दीकी/बच्चे भारती 9Jभारत समाचार न्यूज़
बहराइच। नगर के मोहल्ला क़ाज़ीपुरा स्थित लालेश्वर नाथ मन्दिर कमेटी की ओर से गणेश पूजा के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान आयोजको की ओर से कार्यक्रमों में सम्मलित भक्तों के बीच प्रसाद आदि का वितरण किया शनिवार को प्रदेश सरकार के पूर्व मन्त्री सपा नेता आयोजकों के निमंत्रण पर लालेश्वर नाथ मन्दिर पहुंचे उनके साथ पूर्व सभासद मकसूद अहमद रायनी के अलावा कई अन्य लोग भी थे गणेश पूजा पंडाल पहुंचने पर आयोजक विपिन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता और उमा शंकर सोनी ने उनका फूल मालाओ से स्वागत किया यासर शाह ने गणेश महोत्स्व के अवसर पर कार्यक्रम में सक्रिय अपने मोहल्ले (वार्ड ) के युवाओं का उत्सावर्धन करतें हुवे उन्हें बधाई दी इस अवसर पर क़ादिर अंसारी, शादाब हुसैन, अफ़ज़ल महफूज़ और राजू किंग ने कार्यक्रम में उपस्थित भक्तों के बीच फल आदि वितरित किया!